HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: नरेंद्र भूषण CEO यूपीडा के पद से हटाये गये, अब मनोज कुमार सिंह को मिली जिम्मेदारी

UP News: नरेंद्र भूषण CEO यूपीडा के पद से हटाये गये, अब मनोज कुमार सिंह को मिली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस नरेंद्र भूषण सीईओ यूपीडा के पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि शासन को नरेंद्र भूषण के खिलाफ लगातार शिकायतें मिली रहीं थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस नरेंद्र भूषण सीईओ यूपीडा के पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि शासन को नरेंद्र भूषण के खिलाफ लगातार शिकायतें मिली रहीं थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। अब मनोज सिंह को सीईओ यूपीडा का प्रभार दिया गया है। बता दें कि, नरेंद्र भूषण की यूपीडा में कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे।

पढ़ें :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा का निधन: पार्टी में दौड़ी शोक की लहर; सैफई में होगा अंतिम संस्कार

सूत्रों की माने तो यूपी सरकार के पास इनके खिलाफ कई शिकायतें पहुंची थीं। इसके बाद इनसे सीईओ यूपीडा जैसा महत्वपूर्ण पद छीन लिया गया है। अब वरिष्ठ IAS मनोज सिंह को इसका प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि, मनोज कुमार की गिनती सीएम योगी के विश्वासपात्र अफसरों में होती है।

मनोज कुमार वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने चेयरमैन का चार्ज संभाल रहे हैं। इससे पहले दो बार गौतमबुद्ध नगर में पोस्ट रह चुके हैं। सबसे पहले बतौर जिलाधिकारी काम किया है। इसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे हैं। हालांकि, यह दोनों नियुक्तियां छोटे-छोटे कार्यकाल की रही हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...