यूपी के 20 जिलों में पंचायत चुनाव के लिये दूसरे चरण का आज शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो जाएगा। इसके बाद अब सभी जिलों में सोमवार 19 अप्रैल को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जायेगा तथा शम 6 बजे तक चलेगा ।
लखनऊ । यूपी के 20 जिलों में पंचायत चुनाव के लिये दूसरे चरण का आज शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो जाएगा। इसके बाद अब सभी जिलों में सोमवार 19 अप्रैल को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जायेगा तथा शम 6 बजे तक चलेगा ।
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए जिले में पोलिंग पार्टियों की रवानगी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ब्लॉकों से रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को लेकर कोविड-19 नियमों का कोई पालन नहीं हो रहा है। ब्लॉकों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं जहां से साजों सामान लेकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। रविवार को सुबह से ही ब्लॉकों पर कार्मिक पहुंचने लगे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान के लिये जितने लोग लाइन में होंगे सभी अपना वोट डाल सकेंगे । प्रचार खत्म होने के बाद चुनाव वाले जिलों में शराब,बीयर और भांग की दुकानें बंद कर दी गई जो कल शाम छह बजे मतदान खत्म होने के बाद ही खुलेंगी ।
आयोग ने कहा कि आज शाम तक मतदानकर्मी तथा पुलिस पार्टी सभी जिलों में पहुंच जायेंगी ।आयोग ने मतदान को स्वतंत्र,शांतिपूर्वक कराने के लिये सभी जिलाधिकारियों और पर्यवेक्षकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं ।
मुजप्फरनगर,बागपत,गौतमबुद्धनगर,बिजनौर,अमरोहा,बदायूं,एटा,मैनपुरी,कन्नौज,इटावा,ललितपुर,चित्रकूट,प्रतापगढ़, लखनऊ,लखीमपुर खीरी,सुलतानपुर,गोंडा,महराजगंज,वाराणसी और आजमगढ़ में कल चुनाव होना है ।
इसके अलावा पहले चरण के नौ जिलों के 20 मतदान केन्द्र पर 21 अप्रैल को फिर से मतदान होगा । राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आज कहा कि इन मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी इसलिये फिर से मतदान कराया जा रहा है ।