उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहरीली शराब का कहर जारी है। रायबरेली (Rae Bareli) के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की जान चली गयी है। ये घटना मंगलवार की देर रात हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, जरहरीली शराब पीने से गंभीर आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
रायबरेली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहरीली शराब का कहर जारी है। रायबरेली (Rae Bareli) के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की जान चली गयी है। ये घटना मंगलवार की देर रात हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, जरहरीली शराब पीने से गंभीर आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम लोगों ने पहाड़पुर स्थित एक ठेके से शराब खरीद कर पी थी। देर रात सभी की हालत बिगड़ने लगी। ये देख परिजन उन्हें पास के सीएचसी ले गए, जहां उनको उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उचार के दौरान पहाड़पुर निवासी सुखरानी (उम्र 65 वर्ष) और रामसुमेर पुत्र गजोधर (उम्र 40 वर्ष) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सरोज यादव (उम्र 40 वर्ष) ने गांव में ही दम तोड़ दिया था। पूरे छत्ता मजरे पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका (उम्र 60 वर्ष) की भी उनके घर पर ही मौत हो गई। जितेन्द्र उर्फ पंकज सिंह (उम्र 35 वर्ष) की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा रहा है कि जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनका इलाज उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में चल रहा है।