HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: रायबरेली में जहरीली शराब का कहर, चार लोगों की मौत, आधा दर्जन की हालत गंभीर

UP: रायबरेली में जहरीली शराब का कहर, चार लोगों की मौत, आधा दर्जन की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहरीली शराब का कहर जारी है। रायबरेली (Rae Bareli) के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की जान चली गयी है। ये घटना मंगलवार की देर रात हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, जरहरीली शराब पीने से गंभीर आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

रायबरेली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहरीली शराब का कहर जारी है। रायबरेली (Rae Bareli) के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की जान चली गयी है। ये घटना मंगलवार की देर रात हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, जरहरीली शराब पीने से गंभीर आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

ग्रामीणों के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम लोगों ने पहाड़पुर स्थित एक ठेके से शराब खरीद कर पी थी। देर रात सभी की हालत बिगड़ने लगी। ये देख परिजन उन्हें पास के सीएचसी ले गए, जहां उनको उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उचार के दौरान पहाड़पुर निवासी सुखरानी (उम्र 65 वर्ष) और रामसुमेर पुत्र गजोधर (उम्र 40 वर्ष) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सरोज यादव (उम्र 40 वर्ष) ने गांव में ही दम तोड़ दिया था। पूरे छत्ता मजरे पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका (उम्र 60 वर्ष) की भी उनके घर पर ही मौत हो गई। जितेन्द्र उर्फ पंकज सिंह (उम्र 35 वर्ष) की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा रहा है कि जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनका इलाज उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में चल रहा है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...