1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Politics : आगरा दौरे पर सीएम योगी का अखिलेश का बड़ा अटैक, ‘होमवर्क पूरा करते जाने की बात कही’

UP Politics : आगरा दौरे पर सीएम योगी का अखिलेश का बड़ा अटैक, ‘होमवर्क पूरा करते जाने की बात कही’

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के आगरा दौरे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट करते हुए 10 सूत्रीय होमवर्क (10 Point Homework) को पूरा करते जाने की बात कही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के आगरा दौरे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट करते हुए 10 सूत्रीय होमवर्क (10 Point Homework) को पूरा करते जाने की बात कही है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पोस्ट की है कि, जब मुख्यमंत्री आगरा आ ही रहे हैं तो अपने कार्यकाल में लंबे समय से उपेक्षित पड़े आगरा के ‘दस सूत्रीय होमवर्क’ को भी पूरा करते जाएं।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

1. आगरावासियों के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था का काम (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सही में स्वच्छ एवं पीने योग्य होने का सच्चा प्रमाणपत्र प्राप्त पेय जल; न कि अपने लोगों से प्रमाणित पेय जल)

2. यमुना जी की सफ़ाई का काम

3. आगरा के पर्यटन को ट्रिलियन डॉलर की टूरिज़्म इकोनॉमी का हिस्सा मानते हुए वर्ल्ड क्लास सिटी की फ़ेसिलिटी और एमिनिटीज़ सुनिश्चित करने का काम

4. ताजमहल के आसपास ताजगंज के विकास का काम

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

5. मुगल म्यूजियम का नाम बदलने के बाद भी अधूरे पड़े काम को पूरा करने का काम

6. आगरा रिंग रोड को पूरा करने का काम

7. आगरा की जनता के लिए ‘ट्रैफ़िक फ़्री’ आवागमन की सुविधा का काम

8. आगरा में प्रदूषण के नियंत्रण का काम

9. आगरा में चर्म उद्योग के पुनर्वास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का काम

10. आगरा और आसपास के आलू किसानों को मेहनत का सही दाम दिलवाने का और आलू उत्पादों को वैश्विक मांग से जोड़ने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम…

पढ़ें :- मेहंदी कला से आत्मनिर्भरता का संदेश,सेवा भारती की पहल पर छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

… और यूनीकार्न पर ध्यान देने के साथ ही, दूसरी तरफ़ ‘डबल हार्न’ से खेतों को बचाने और उनके जानलेवा हमलों से सड़क चलती जनता की जान बचाने का काम।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...