यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के आगरा दौरे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट करते हुए 10 सूत्रीय होमवर्क (10 Point Homework) को पूरा करते जाने की बात कही है।
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के आगरा दौरे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट करते हुए 10 सूत्रीय होमवर्क (10 Point Homework) को पूरा करते जाने की बात कही है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पोस्ट की है कि, जब मुख्यमंत्री आगरा आ ही रहे हैं तो अपने कार्यकाल में लंबे समय से उपेक्षित पड़े आगरा के ‘दस सूत्रीय होमवर्क’ को भी पूरा करते जाएं।
आग्रह आगरा का:
जब मुख्यमंत्री जी आगरा आ ही रहे हैं तो अपने कार्यकाल में लंबे समय से उपेक्षित पड़े आगरा के ‘दस सूत्रीय होमवर्क’ को भी पूरा करते जाएं:
1. आगरावासियों के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था का काम (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सही में स्वच्छ एवं पीने योग्य होने…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 23, 2025
पढ़ें :- Waqf Bill Protest : इमरान मसूद, बोले- वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों की क्या भूमिका? मैं रामजी का वंशज, मुझे मंदिर ट्रस्ट में करें शामिल
1. आगरावासियों के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था का काम (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सही में स्वच्छ एवं पीने योग्य होने का सच्चा प्रमाणपत्र प्राप्त पेय जल; न कि अपने लोगों से प्रमाणित पेय जल)
2. यमुना जी की सफ़ाई का काम
3. आगरा के पर्यटन को ट्रिलियन डॉलर की टूरिज़्म इकोनॉमी का हिस्सा मानते हुए वर्ल्ड क्लास सिटी की फ़ेसिलिटी और एमिनिटीज़ सुनिश्चित करने का काम
4. ताजमहल के आसपास ताजगंज के विकास का काम
5. मुगल म्यूजियम का नाम बदलने के बाद भी अधूरे पड़े काम को पूरा करने का काम
6. आगरा रिंग रोड को पूरा करने का काम
7. आगरा की जनता के लिए ‘ट्रैफ़िक फ़्री’ आवागमन की सुविधा का काम
8. आगरा में प्रदूषण के नियंत्रण का काम
9. आगरा में चर्म उद्योग के पुनर्वास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का काम
10. आगरा और आसपास के आलू किसानों को मेहनत का सही दाम दिलवाने का और आलू उत्पादों को वैश्विक मांग से जोड़ने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम…
… और यूनीकार्न पर ध्यान देने के साथ ही, दूसरी तरफ़ ‘डबल हार्न’ से खेतों को बचाने और उनके जानलेवा हमलों से सड़क चलती जनता की जान बचाने का काम।