HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट,जानें आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather Alert : पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट,जानें आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग (Weather Department) ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर में भारी बारिश का अलर्ट को देखते हुए आम जनमानस व उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि बरसात में पूरी सावधानी बरतें।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विभाग (Weather Department) ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर में भारी बारिश का अलर्ट को देखते हुए आम जनमानस व उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि बरसात में पूरी सावधानी बरतें।

पढ़ें :- भाजपा सरकार में 10 साल के विश्वासघात से पैदा हुआ आक्रोश अब क्रांति का रूप ले चुका है: राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिलहाल पिछले चार दिनों से बारिश नहीं हुई है। सिर्फ और सिर्फ बादलों की आवाजाही हो रही है। इस वजह से पिछले चार दिनों से लगातार उमस और गर्मी से शहरवासियों का हाल बेहाल था। हालांकि मंगलवार देर शाम से शुरू हुई ठंडी हवाओं से मौसम कुछ ठीक हुआ है। वहीं, लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Meteorological Center) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शहर में पिछले 24 घंटे में लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश नहीं हुई है।

इसमें लखनऊ के अलावा हरदोई, बाराबंकी, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गोरखपुर, बस्ती, झांसी, औरैया, हमीरपुर, बरेली और शाहजहांपुर शामिल हैं। जबकि मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में भी पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश नहीं हुई है। हालांकि मुजफ्फरनगर में दो मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. यही नहीं, मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश नजीबाबाद में हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, नजीबाबाद में लगभग 11 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग ने कही ये बात
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश (Mohammad Danish, senior scientist at Lucknow Meteorological Center) के मुताबिक, लखनऊ शहर में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस या इससे थोड़ा ज्यादा रह सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश तक कुछ ही जिलों में बुधवार को बारिश होगी। फिलहाल अभी मानसून की गति धीमी हुई है, जिससे इन दिनों कम बारिश हो रही है।

मौसम व‍िभाग (Weather Department)  के अनुसार 22 जुलाई के बाद से फ‍िर से मानसून पलटेगा और प्रदेश में झमाझम बार‍िश होगी। वहीं आज प्रदेश के कई ज‍िलों में ब‍िजली ग‍िरने की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को भी मौसम के आसार गर्म ही रहने वाले हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान शुक्रवार से तराई बेल्ट और शनिवार से पूर्वी यूपी के कई जिलों में एक बार फिर बारिश के आसार जता रहे हैं। विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी दानिश के अनुसार, आगामी दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम में उमस और गर्मी रहेगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

पढ़ें :- लंदन की सड़को पर विक्की के साथ सैर करती नजर आयीं कैटरीना, ओवरसाइज पकड़े देख फैंस पूछ बैठे -प्रेगनेंसी..?
मानसूनी हवाओं में कम दबाव के क्षेत्र यानी ट्रफ लाइन की सक्रियता तराई बेल्ट समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई से बढ़नी शुरू हो जाएगी। 24 जुलाई से लखनऊ समेत प्रदेश भर में अच्छी बारिश के संकेत नजर आ रहे हैं। रविवार के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

इन जिलों में वज्रपात के लिये चेतावनी 

आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बांदा, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, कौशांबी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, सोनभद्र और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक गरज चमक के साथ वज्रपात यानी बिजली गिरने की आशंका के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिजली गिरने के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...