HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी

UP Weather Alert : यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग (Weather Department) ने यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 50 जिलों से अधिक जिलों भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि पूर्वी और पश्चिम यूपी के दोनों हिस्सों में जमकर बारिश होनी है। मौसम विभाग (Weather Department) ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतवानी दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विभाग (Weather Department) ने यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 50 जिलों से अधिक जिलों भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि पूर्वी और पश्चिम यूपी के दोनों हिस्सों में जमकर बारिश होनी है। मौसम विभाग (Weather Department) ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतवानी दी है। इस क्रम में बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास बहुत भारी बरसात से सचेत रहने को कहा गया है। वहीं लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश के साथ बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।

पढ़ें :- यूपी से मानसून विदा, सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ये पूर्वानुमान

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Zonal Meteorological Center) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior Meteorologist Atul Kumar Singh) के मुताबिक मानसून टर्फ बीकानेर, अलवर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, शांतिनिकेतन से होकर गुजर रहा है। चक्रवाती दबाव का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बन रहा है। इसके कारण दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में चक्रवाती स्थिति है। अभी कहीं भारी से बहुत भारी बरसात के आसार हैं। आकाशीय बिजली की भी आशंका बनी हुई है। चक्रवात की वजह से बारिश लगातार होती रहेगी।

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई है। दिन में कुछ इलाकों में छिटपुट बरसात होने को छोड़ दें तो पूरा दिन सूखा रहा। बादलों की आवाजाही बनी रही। बीच में हल्की से लेकर तेज धूप निकलने से उमस की स्थिति भी बनी। शाम तक बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं।

पढ़ें :- UP Weather Alert : पूर्वी यूपी में मानसून बरपा रहा है कहर, 18 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...