UP Weather Alert : यूपी (UP) में एक बार फिर मानसून एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें से 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो राज्य में 31 जुलाई तक मानसून की बारिश होती रहेगी।
UP Weather Alert : यूपी (UP) में एक बार फिर मानसून एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें से 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो राज्य में 31 जुलाई तक मानसून की बारिश होती रहेगी। वही शनिवार रविवार को भी अच्छी वर्षा की संभावना नजर आ रही है। बारिश के साथ बिजली गिरने और चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है।
असुरक्षित भवनों व पेड़ों के संपर्क में आने से बचें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें : जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा
इसी बीच जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा (District Magistrate Gonda Neha Sharma) ने ट्वीट कर लिखा कि मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी को देखते हुए सावधान रहें। असुरक्षित भवनों व पेड़ों के संपर्क में आने से बचें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। सावधान रहें। असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचे।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।#WeatherUpdate #WeatherAlert pic.twitter.com/VFEEN7djQ9
पढ़ें :- Cyclone Fengal UP Weather: साइक्लोन फेंगल की एंट्री यूपी में बढ़ाएगी ठिठुरन; इन जगहों पर स्कूल किए गए बंद
— DM Gonda (@dmgonda2) July 28, 2023
अगले 24 घंटे में लखनऊ समेत 46 जनपदों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना
यूपी मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावनाएं हैं। अगले 24 घंटे में लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या समेत 46 जनपदों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। वहीं, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, कौशांबी, हमीरपुर और महोबा समेत 18 जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं। मानसून के सक्रिय होते ही बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं फिर से आना शुरू हो गई हैं, अगले दो दिन बाद पूर्वी यूपी में भारी बारिश होने के संभावना है।लेकिन इसके पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 जुलाई यानी शुक्रवार से लेकर 30 जुलाई तक रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, अमेठी, प्रतापगढ़, चित्रकूट समेत आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बागपत, मेरठ, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बदायूं, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, संतकबीरनगर, महाराजगंज और बलरामपुर में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
प्रयागराज, सोनभद्र,मीरजापुर, चंदौलीवाराणसी, संत रविदास नगर,जौनपुर, गाजीपुर,आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी,सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर,आगरा, फिरोजाबाद, इटावाऔरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा,झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है।
29 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। एक दो स्थानों पर बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश होने का अनुमान है।
30 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। 31 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।