HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Forecast : यूपी के 44 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, 2 दिनों तक मौसम रहेगा कूल-कूल

UP Weather Forecast : यूपी के 44 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, 2 दिनों तक मौसम रहेगा कूल-कूल

मौसम विभाग (Weather Department) ने यूपी के 44 जिलों में रविवार को गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है। बादल गरज सकते हैं और बिजली गिरने का भी अलर्ट है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विभाग (Weather Department) ने यूपी के 44 जिलों में रविवार को गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है। बादल गरज सकते हैं और बिजली गिरने का भी अलर्ट है।

पढ़ें :- UP Rain Alert : दिल्ली के बाद यूपी इन जिलों में होगी बारिश; तेजी से ठंड बढ़ने के आसार

इन जिलों में बारिश होने के आसार

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दिन में तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी। अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मौसम विभाग (Weather Department) लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश (Lucknow’s senior scientist Mohammad Danish) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने और चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार यानी 12 मई तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) 13 मई तक तेज आंधी और बारिश होने के आसार हैं। हालांकि इसके बाद मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है, जिससे तापमान में फिर बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्र में भी मौसम में बदलाव देखा जा सकेगा।

पढ़ें :- IMD Weather Update: नवंबर में दिसम्बर जैसी ठंड! पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आया बदलाव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...