UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला के तरफ से आज 10वीं व 12वीं रिजल्ट डेट की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।
UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला (UP Board Secretary Dibyakant Shukla) के तरफ से आज 10वीं व 12वीं रिजल्ट डेट की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।
यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जाएगा। हालांकि, 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे एक साथ जारी होंगे। बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर की लिस्ट भी जारी करेगा। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड टॉपर्स को इनाम दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults,nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। जिसे चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की आवश्यकता होगी। यूपी बोर्ड रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस साल 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वी परीक्षा छोड़ी दी थी। कुल 4,31,571 स्टूडेंट्स में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 और 12वीं के 2,22,618 स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम समय से पहले पूरा कर लिया गया था। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि रिजल्ट की घोषणा भी अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कर दी जाएगी। बीते सालों में यूपी बोर्ड इंटर और हाईस्कूल के नतीजे मई या जून में जारी किए गए थे। इस साल अप्रैल में रिजल्ट घोषित करके बोर्ड पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।