1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UPTET Paper Leaked : डॉ. सतीश द्विवेदी बोले-UP STF को सौंपी गई जांच, एक माह के अंदर होगी दोबारा परीक्षा

UPTET Paper Leaked : डॉ. सतीश द्विवेदी बोले-UP STF को सौंपी गई जांच, एक माह के अंदर होगी दोबारा परीक्षा

UPTET Paper Leaked : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET ) रविवार 28 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित होनी थी। किंतु परीक्षा के दौरान पेपर लीक (Paper Leak) हो जाने की वजह से (UPTET ) परीक्षा को रद्द कर दिया गयाा है।  बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी जा रही है ताकि दोषियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। UPTET Paper Leaked :  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET ) रविवार 28 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित होनी थी। किंतु परीक्षा के दौरान पेपर लीक (Paper Leak) हो जाने की वजह से (UPTET ) परीक्षा को रद्द कर दिया गयाा है।  बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी (Dr. Satish Dwivedi) ने कहा कि एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी जा रही है ताकि दोषियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि यूपी टीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी।

पढ़ें :- UP Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट, यूपी के इन जिलों में तेज आंधी - बारिश के साथ गिरेंगे ओले

बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह (Sarvendra Vikram Singh) ने बताया कि वॉट्सएप पर प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) आज सूबे के सभी जिलों में 2554 केंद्रों पर आयोजित होनी थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 के बीच संपन्न होनी थी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1291628 अभ्यर्थी थे। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर ढाई से पांच बजे के बीच संपन्न होनी थी। इसमें कुल 873553 अभ्यर्थी थे। पहली पाली के लिए 2554 और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1747 केंद्र बनाए गए थे।

पढ़ें :- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरा विपक्ष, साक्षी मलिक ने कहा-हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...