जीवन में काम काज के दौरान बहुत प्रकार की बाधाएं आती रहती है। कई बार देखा गया है कि कुछ समस्यायें ऐसी होती है जिनकाको हल नहीं मिल पाता है। ऐसेी गंभीर समस्याओं के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के टोटके बताए गए है।
Urad Dal Ke Totke : जीवन में काम काज के दौरान बहुत प्रकार की बाधाएं आती रहती है। कई बार देखा गया है कि कुछ समस्यायें ऐसी होती है जिनकाको हल नहीं मिल पाता है। ऐसेी गंभीर समस्याओं के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के टोटके बताए गए है। उड़द दाल के टोटकों के बारे में कहा जाता है कि ये अचूक होते है। जो जातक इयके टोटकों को अजमाता है उसे कार्य में शीघ्र् ही सफलता मिलती है। आइए जानते हैं उड़द डाल असान टोटके के बारे में।
1.किसी भिखारी को उड़द की कचोरी खिलाने से भी काम बनता है। किसी सफाईकर्मी को उड़द का दान कर सकते हैं।
2.धन लाभ हेतु शनि अमावस्या, शनि जयंति या किसी भी शुभ मुहूर्त के दिन उड़द दाल का दान करें। उड़द दाल का दान करने से धन लाभ होने लगते है।
3.गरीबी दूर करने के लिए: शनिवार को अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में सरसों का तेल रखें। अगले दिन उस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाने से गरीबी दूर होती है और लक्ष्मी का आगमन होता है।
4.आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है तो इसके लिए रविवार की शाम को चालीस दाने लेकर उन्हें दुकान के चार कौनों पर डालें। दूसरे दिन सुबह देखें कि उड़द के दाने साबुत हैं या कि उसमें से कुछ दानें छिटके, टूटे या फूटे हैं। साबुत है तो दुकान नहीं बंधी है और यदि साबुत नहीं है तो दुकान बंधी थी।