HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. रिवीलिंग ट्यूब ब्रा पहन Urfi Javed ने दिखाया टशन, यूजर्स बोले- रमजान में तो शर्म कर ले

रिवीलिंग ट्यूब ब्रा पहन Urfi Javed ने दिखाया टशन, यूजर्स बोले- रमजान में तो शर्म कर ले

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) पर ये गाना 'हम तो भई जैसे हैं, वैसे रहेंगे...' बिल्कुल सटीक बैठता है। आम जानता के बाद अब कई सेलेब्स भी उर्फी के रिवीलिंग फैशन सेंस को 'टॉर्चर' बताने लगे हैं, लेकिन बेबाक और बिंदास उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक से बढ़कर एक रिवीलिंग आउटफिट्स में अपना लुक शेयर करके उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दे रही हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) पर ये गाना ‘हम तो भई जैसे हैं, वैसे रहेंगे…’ बिल्कुल सटीक बैठता है। आम जानता के बाद अब कई सेलेब्स भी उर्फी के रिवीलिंग फैशन सेंस को ‘टॉर्चर’ बताने लगे हैं, लेकिन बेबाक और बिंदास उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक से बढ़कर एक रिवीलिंग आउटफिट्स में अपना लुक शेयर करके उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दे रही हैं।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

उर्फी का बोल्ड लुक देख फैंस की धड़कनें जरूर हो सकती हैं तेज 

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना इतना रिवीलिंग लुक शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस की धड़कनें जरूर तेज हो सकती हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed)  ने नए वीडियो में जींस के साथ ना तो क्रॉप टॉप पहनी और ना ही ब्रालेट। उर्फी वीडियो में व्हाइट कलर की रिवीलिंग ट्यूब ब्रा (Revealing Tube Bra) पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जो सिर्फ एक पट्टी की तरह दिख रही है। अब इसे ट्यूब ब्रा (Tube Bra) कहेंगे भी या नहीं, ये तो उर्फी ही बता सकती हैं। इसके साथ उन्होंने हाथों में लॉन्ग ग्लव्ज भी पहने हैं।

उर्फी ने अपने बोल्ड लुक के साथ पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक (Pink Glossy Lipstick) लगाई है। आंखों को शिमरी आईशैडो और आईलाइनर के साथ अपने लुक को डिफाइन किया है। बालों में उर्फी ने हाई बन बनाया हुआ है। उर्फी फोन पर बात करते हुए अपने जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्फी का अंदाज और एटीट्यूड हमेशा की तरह फायरिंग हैं।

उर्फी को यूजर्स की लताड़

रमजान (Ramadan) के पाक महीने में इतने रिवीलिंग लुक में उर्फी का वीडियो शेयर करना कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स कमेंट सेक्शन में उर्फी को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- रमजान (Ramadan) में तो शर्म कर ले बेशर्म। एक यूजर ने लिखा- रमजान (Ramadan) चल रहे हैं, कुछ तो शर्म कर।

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...