जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के शो स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन (14th season) में उर्फी जावेद ने बेहतरीन एंट्री ली है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) पहले ही दिन फीमेल प्रतियोगियों से भिड़ती हुई दिखाई दी थीं।
नई दिल्ली: जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के शो स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन (14th season) में उर्फी जावेद ने बेहतरीन एंट्री ली है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) पहले ही दिन फीमेल प्रतियोगियों से भिड़ती हुई दिखाई दी थीं।
अब आगामी एपिसोड में उर्फी जावेद (Urfi Javed Splitsvilla) अपना पहला टास्क परफॉर्म करती नजर आयेंगी। उर्फी जावेद शो में जबसे एंटर हुई हैं तभी से धमाल करती और बोलती नजर आ रही हैं।
हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत सवालों के मुंहतोड़ जवाब दिए हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत
वायरल वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) से सवाल किया गया, ये तो आपका पहला टास्क था, आपको क्या लगता है आगे क्या होगा। इस पर उर्फी बोलती हैं, ‘या तो मैं अपना सिर फोड़ लूंगी या कोई एक… ये होने वाला है।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें
उर्फी वीडियो में हाथों से ‘खत्म’ का इशारा करती हैं। उर्फी से वीडियो में प्रश्न किया जाता है कि वह स्प्लिट्सविला में किसे अपना कॉम्पिटिशन मानती हैं। इसपर उर्फी मजाकिया अंदाज में बोलती हैं, ‘मेरी तरफ देखिए और फिर उन्हें देखिए।।।मेरी जितनी हील्स भी यहां किसी ने नहीं पहनी है।’ वह आंख मारकर फिर इशारा भी करती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- नए साल के मौके पर मुंबई के खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, तस्वीरें शेयर कर लिखा कि-कुछ खूबसूरत होने वाला है
वही वीडियो में उर्फी से प्रश्न पूछा जाता है कि क्या वह एयरपोर्ट पर पेपराजी को बुलाती हैं। उर्फी पपराजी मामले के राज से पर्दा उठाते हुए बोलती हैं, मैं वहां जाती हूं वो वहीं पर रहते हैं। तत्पश्चात, उर्फी जावेद बोलती हैं, मैं क्या करूं यार, मेरी शक्ल देखो! मैं हूं इतनी सुंदर क्या करूं… सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। स्प्लिट्सविला प्रशंसक अब नए एपिसोड को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है।