HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Splitsvilla में Urfi Javed का हुआ मूड खराब, कहा- मैं अपना सिर फोड़ लूंगी …

Splitsvilla में Urfi Javed का हुआ मूड खराब, कहा- मैं अपना सिर फोड़ लूंगी …

जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के शो स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन (14th season) में उर्फी जावेद ने बेहतरीन एंट्री ली है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) पहले ही दिन फीमेल प्रतियोगियों से भिड़ती हुई दिखाई दी थीं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के शो स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन (14th season) में उर्फी जावेद ने बेहतरीन एंट्री ली है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) पहले ही दिन फीमेल प्रतियोगियों से भिड़ती हुई दिखाई दी थीं।

पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'

अब आगामी एपिसोड में उर्फी जावेद (Urfi Javed Splitsvilla) अपना पहला टास्क परफॉर्म करती नजर आयेंगी। उर्फी जावेद शो में जबसे एंटर हुई हैं तभी से धमाल करती और बोलती नजर आ रही हैं।

हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत सवालों के मुंहतोड़ जवाब दिए हैं।

वायरल वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) से सवाल किया गया, ये तो आपका पहला टास्क था, आपको क्या लगता है आगे क्या होगा। इस पर उर्फी बोलती हैं, ‘या तो मैं अपना सिर फोड़ लूंगी या कोई एक… ये होने वाला है।’

उर्फी वीडियो में हाथों से ‘खत्म’ का इशारा करती हैं। उर्फी से वीडियो में प्रश्न किया जाता है कि वह स्प्लिट्सविला में किसे अपना कॉम्पिटिशन मानती हैं। इसपर उर्फी मजाकिया अंदाज में बोलती हैं, ‘मेरी तरफ देखिए और फिर उन्हें देखिए।।।मेरी जितनी हील्स भी यहां किसी ने नहीं पहनी है।’ वह आंख मारकर फिर इशारा भी करती हैं।

वही वीडियो में उर्फी से प्रश्न पूछा जाता है कि क्या वह एयरपोर्ट पर पेपराजी को बुलाती हैं। उर्फी पपराजी मामले के राज से पर्दा उठाते हुए बोलती हैं, मैं वहां जाती हूं वो वहीं पर रहते हैं। तत्पश्चात, उर्फी जावेद बोलती हैं, मैं क्या करूं यार, मेरी शक्ल देखो! मैं हूं इतनी सुंदर क्या करूं… सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। स्प्लिट्सविला प्रशंसक अब नए एपिसोड को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...