HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US Election Result 2024: राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

US Election Result 2024: राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद फ्लोरिडा में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, वह 315 वोट पाकर राष्ट्रपति बने हैं। यह अमेरिका की विजय है और अब सुनहरा दौर शुरू होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी इतिहास की यह शानदार जीत है और अब हम अपने वादे पूरे करना शुरू करेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

US Election Result 2024:  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद फ्लोरिडा में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, वह 315 वोट पाकर राष्ट्रपति बने हैं। यह अमेरिका की विजय है और अब सुनहरा दौर शुरू होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी इतिहास की यह शानदार जीत है और अब हम अपने वादे पूरे करना शुरू करेंगे।

पढ़ें :- क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर हो रहे हैं बंद ,छोटे कारोबारियों की सुरक्षा जरूरी : राहुल गांधी

इस जीत पर उन्हें दुनियाभर से बधाई मिल रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें जीत पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप….जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

पढ़ें :- सरकार सदन चलने ही नहीं दे रही, BJP अडानी पर बहस नहीं करना चाहती, वर्ना सारी बातें सामने आ जाएंगी: प्रियंका गांधी

इसके साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कीर स्टार्मर भी उन वैश्विक नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ट्रंप को जीत की बधाई दी है। कीर स्टार्मर ने कहा कि ट्रंप के जीत हासिल करने के बाद ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध नए अमेरिकी प्रशासन के तहत भी समृद्ध होंगे।

लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा जारी एक बयान में स्टार्मर ने कहा, ‘आपके ऐतिहासिक चुनाव जीत पर राष्ट्रपति-चुनाव ट्रंप को बधाई। मैं आने वाले वर्षों में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। सबसे करीबी सहयोगी के रूप में, हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और उद्यम के अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। विकास और सुरक्षा से लेकर नवाचार और तकनीक तक, मुझे पता है कि आने वाले वर्षों में अटलांटिक के दोनों तरफ ब्रिटेन-अमेरिका के विशेष संबंध समृद्ध होते रहेंगे।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...