पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की आज कोर्ट में पेशी होगी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने के लिए मैनहट्टन कोर्ट में पेश होंगे।
US former President Trump : पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की आज कोर्ट में पेशी होगी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने के लिए मैनहट्टन कोर्ट में पेश होंगे। दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को चुप रहने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में अदालत में पेश होना है।
कोर्ट में पेश होने के लिए ट्रंप (76)अपने आवास से सोमवार को अपने बोइंग 757 विमान से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे और पूर्वी मानक समय (ईएसटी) समयानुसार दोपहर तीन बजे (भारतीय समयानुसार देर रात साढ़े 12 बजे) ला गार्डिया हवाई अड्डे पहुंचे।
US former President Trump अपनी गाड़ी से बाहर आए तो उन्होंने अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया और सुरक्षाकर्मी उन्हें तेज़ी से इमारत के अंदर ले गए।
american media की रिपोर्ट में ट्रंप के अटॉर्नी के हवाले से कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति जुर्म स्वीकार नहीं करेंगे। अदालत में पेश होने के बाद ट्रंप फौरन फ्लोरिडा रवाना हो जाएंगे जहां वह शाम में ‘मार-ए-लागो’ में बयान देंगे।