अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ घोषणा ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। शेयर बाजार कराह रहे है। नये टैरिफ को लेकर कई देशों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है।
US Tariff Canada Melanie Jolie : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ घोषणा ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। शेयर बाजार कराह रहे है। नये टैरिफ को लेकर कई देशों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। ट्रंप टैरिफ को लेकर कनाडा ने सख्ती दिखाई है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने अमेरिका के नए टैरिफ और डोनाल्ड ट्रंप के “ग्लोबल ट्रेड रीसेट” अभियान पर तीखा बयान दिया है। मेलानी जोली ने कहा कि हम अमेरिका द्वारा उठाए गए कदमों का गंभीरता से मूल्यांकन कर रहे हैं। साथ ही, हमें अच्छी तरह से एहसास हो गया है कि अमेरिका के साथ हमारा रिश्ता अब कभी वैसा नहीं रहेगा जैसा पहले था।”
उन्होंने आगे कहा कि हम अमेरिका के सबसे बड़े ग्राहक हैं। जब कोई अपने सबसे बड़े ग्राहक के साथ गलत व्यवहार करता है, तो इसका मतलब होता है कि वह अपनी पूरी व्यापारिक रणनीति बदलना (Changing trading strategy) चाहता है। अब कनाडा भी अपनी नीति में बुनियादी बदलाव करेगा।
गौरतलब है कि ट्रंप ने “ग्लोबल ट्रेड रीसेट” अभियान को पहले कदम पर ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस अभियान का मकसद देशों को विचलित कर रहा है।
“ग्लोबल ट्रेड रीसेट” अभियान का मकसद अमेरिकी उद्योगों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाना और व्यापार व्यवस्था को अमेरिका-केंद्रित बनाना। कनाडा लंबे समय से अमेरिका का सबसे भरोसेमंद और बड़ा व्यापारिक साथी रहा है। हर दिन करोड़ों डॉलर का सामान दोनों देशों के बीच इधर-उधर होता है। टैरिफ को लेकर मेलानी जोली के कड़े शब्द यह संकेत देते हैं कि कनाडा अब अमेरिका पर अपनी निर्भरता घटाकर अन्य देशों के साथ व्यापार बढ़ाने की दिशा में काम करेगा। कनाडा और अमेरिका के रिश्तों में बढ़ती दूरी का असर सिर्फ इन दोनों देशों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसका संदेश दूसरे देशों तक जाएगा।