बारिश के मौसम में गर्मी और उमस की वजह से बहुत अधिक मेकअप अच्छा नहीं लगता और अधिक देर तक टिकता भी नहीं है। उमस की वजह से चेहरा बुझा बुझा सा दिखाई देता है।
Makeup tips for Rainy Season: बारिश के मौसम में गर्मी और उमस की वजह से बहुत अधिक मेकअप अच्छा नहीं लगता और अधिक देर तक टिकता भी नहीं है। उमस की वजह से चेहरा बुझा बुझा सा दिखाई देता है। बारिश के मौसम में मेकअप से स्किन में चिपचिपापन होने लगता है।
बारिश में कम मेकअप और सुंदर नजर आने का सबसे आसान तरीका है लिपस्टिक। चेहरे और मौसम को सूट करते हुए लिपस्टिक लगाने से चेहरे को पूरी तरह से निखार देता है।
लिपस्टिक का शेड आपके चेहरे को करेगा शूट
अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि रंग की लिपस्टिक गाएं तो आज हम आपकी इस मुश्किल को आसान करते हैं। आपको बताते है बारिश के मौसम में कौन सा लिपस्टिक का शेड आपके चेहरे को करेगा शूट।
बारिश के मौसम में लुक को खूबसूरत बनाने के लिए फूशिया पिंक शेड को लगा सकते है। इसके अलावा ब्राउन शेड किसी भी स्किन टोन पर खूब जचती है। महिलाएं और लड़कियां इस शेड को खूब पसंद करती हैं।
प्लम शेड परफेक्ट शेड
इसके अलावा प्लम शेड ऑफिस के लिए परफेक्ट शेड है। यह हर आउटफिट पर खूब फबता है। इसके अलावा पीच शेड को आप बारिश में लगा सकती है इस रंग की लिपस्टिक लगाने के बाद लुक बेहतर होता है।