HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. रात को करते थे ये काम, इसलिए यशपाल शर्मा का नाम पड़ गया था ‘बादाम’

रात को करते थे ये काम, इसलिए यशपाल शर्मा का नाम पड़ गया था ‘बादाम’

भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का आज सुबह निधन हो गया। आज सुबह 7:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी। यशपाल 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। भारत को विश्व कप जिताने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का आज सुबह निधन हो गया। आज सुबह 7:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी। यशपाल 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। भारत को विश्व कप जिताने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। क्या आपको पता है उनको उनके साथी ‘बादाम’ कह कर के बुलाते थे। अरुण लाल ने कहा कि उन्‍होंने यशपाल से काफी कुछ सीखा है।

पढ़ें :- टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के नए कोच की तलाश शुरू; BCCI जल्द जारी करेगी विज्ञापन

अंशुमन गायकवाड़ ने कहा कि यशपाल ‘लंबे-लंबे छक्‍के मारते थे।’ गायकवाड़ ने कहा कि उन्‍हें यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हो गया है। उन्‍होंने यशपाल के ‘बादाम कनेक्‍शन’ की कहानी भी सुनाई। भिगोकर बादाम खाते थे और फिर मैदान में जौहर दिखाते थे। गायकवाड़ ने बताया कि वे उन्‍हें ‘बादाम’ कहकर बुलाते थे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...