HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान में भूकंप से मची तबाही , अब तक 155 लोगों की मौत

Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान में भूकंप से मची तबाही , अब तक 155 लोगों की मौत

Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान (Afghanistan) में भूकंप (Earthquake) ने भयंकर तबाही मचाई है। सुबह-सुबह आए भूकंप (Earthquake)  में वहां 155 लोगों की मौत होने की खबर है। भूकंप (Earthquake)  के ये झटके पाकिस्तान (Pakistan) में भी महसूस किये गए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान (Afghanistan) में भूकंप (Earthquake) ने भयंकर तबाही मचाई है। सुबह-सुबह आए भूकंप (Earthquake)  में वहां 155 लोगों की मौत होने की खबर है। भूकंप (Earthquake)  के ये झटके पाकिस्तान (Pakistan) में भी महसूस किये गए थे।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप (Earthquake) का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था। भूकंप (Earthquake) की अधिकमत तीव्रता अबतक तय नहीं हो पाई है।

हालांकि रिक्टर स्केल Richter scale) पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है। अफगानिस्तान में आया भूकंप (Earthquake) इससे कुछ ही कम तीव्रता वाला था। पाकिस्तान के कई शहरों में महसूस हुए भूकंप के झटके पाकिस्तान (Pakistan)  की मीडिया के मुताबिक, भूकंप (Earthquake) के झटके वहां इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस हुए।

सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप (Earthquake) की बातें कर रहे हैं। लोगों ने लिखा कि भूकंप (Earthquake) के ये झटके कुछ सेकेंड तक महसूस हुए थे, लेकिन इसकी वजह से लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे थे। इससे पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान (Pakistan)  में भूकंप (Earthquake) आया था। तब इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में ये झटके महसूस हुए थे। ये झटके फैसलाबाद, एबटाबाद, स्वात, बुनेर, कोहाट और मलकांडी में भी महसूस हुए।

भूकंप क्यों आता है?

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

भूकंप (Earthquake) आने के पीछे क्या वजह होती है यह भी जान लीजिए। दरअसल, धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूमती हैं। ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं। उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब प्रेशर ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप (Earthquake) आता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...