HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश में बढ़ा ‘ब्लैक फंगस’ का खतरा, वाराणसी में सबसे ज्यादा केस

कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश में बढ़ा ‘ब्लैक फंगस’ का खतरा, वाराणसी में सबसे ज्यादा केस

कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ने लगा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभी तक ब्लैक फंगस के 76 केस सामने आए हैं, इसमें सबसे ज्यादा वाराणसी में 23 केस मिले हैं। बताया जा रहा है कि इनमें आसपास के जिलों से आए केस भी शामिल हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ने लगा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभी तक ब्लैक फंगस के 76 केस सामने आए हैं, इसमें सबसे ज्यादा वाराणसी में 23 केस मिले हैं। बताया जा रहा है कि इनमें आसपास के जिलों से आए केस भी शामिल हैं।

पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-बाबा साहेब का संसद में अनादर को लेकर देश भर में आक्रोश

वहीं, लखनऊ में ब्लैक फंगस के करीब 17 मरीज सामने आए हैं और एक महिला की जान भी जा चुकी है। कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फैंगस का ये खतरा सबको डरा रहा है। बता दें कि, लखनऊ के केजीएमयू के लिंब सेंटर और गांधी वार्ड में मरीजों का इलाज चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कानपुर में दो और लखनऊ में एक मरीज की जान जा चुकी है। वहीं मथुरा में दो मरीजों की आंख की रोशनी जाने की सूचना है। वाराणसी के बीएचयू में भी डॉक्टर इससे निपटने में जुटे हुए हैं। यहां इंफेक्शन से जूझ रही एक महिला की जिंदगी उन्होंने किसी तरह बचाई।

डॉक्टरों को उसके आधा चेहरा हटाना पड़ गया। वहीं, प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे निपटने की रणनीति तैयार कर ली है। वह इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- Jaipur LPG Tanker Blast : रिटायर्ड IAS करणी सिंह की मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट हुई पहचान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...