HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand Earthquake : उत्तरकाशी में 24 घंटे में चौथी बार डोली धरती, फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

Uttarakhand Earthquake : उत्तरकाशी में 24 घंटे में चौथी बार डोली धरती, फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में शनिवार सुबह फिर भूकंप (Earthquake)  के झटके महसूस किए गए। बीती शुक्रवार को भी तीन बार किए भूकंप (Earthquake)   के तेज झटके महसूस किए गए थे। 24 घंटे में चौथी बार भूकंप (Earthquake) के झटकों से लोग दहशत में आ गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

उत्तरकाशी। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में शनिवार सुबह फिर भूकंप (Earthquake)  के झटके महसूस किए गए। बीती शुक्रवार को भी तीन बार किए भूकंप (Earthquake)   के तेज झटके महसूस किए गए थे। 24 घंटे में चौथी बार भूकंप (Earthquake) के झटकों से लोग दहशत में आ गए।

पढ़ें :- Uttarakhand Earthquake : भूकंप के झटकों से हिली उत्तरकाशी की धरती, दहशत में लोग, क्या वरुणावत पर्वत हुआ कमजोर?

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजकर 48 मिनट पर भूकंप (Earthquake)  का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 2.04 मापी गई। वहीं इसका केंद्र तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र में था। फिलहाल जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

उत्तरकाशी (Uttarkashi) में शु्क्रवार को तीन बार भूंकप (Earthquake)  के झटके महसूस किए गए थे। इस महीने राज्य की बात करें तो बागेश्वर जिले में भी भूंकप आ चुका है। पिछले महीने भी राज्य में भूंकप (Earthquake)  के झटके महसूस किए गए थे।

नेशनल सेंटर फार सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सुबह 7:41 पर भूकंप (Earthquake) आया था। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.7 थी, इसके कुछ देर बात 8:19 पर फिर झटका महसूस किया गया। इस बार तीव्रता 3.5 रिएक्टर स्केल पर महसूस की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार पौने ग्यारह बजे भी झटके महसूस किए गए थे। इन झटकों से लोगों में भय व्याप्त हो गया।इस महीने की बात करें तो राज्य में बागेश्वर में 10 जनवरी को रात एक बजे के बाद भूंकप आया था, उसकी तीव्रता 2.2 थी।

वरुणावत पर्वत के ट्रीटमेंट के लिए जारी होंगे पांच करोड़ की राशि

पढ़ें :- Earthquake: ताइवान में जोरदार भूकंप ने मचाई तबाही; 6.4 रही तीव्रता, 27 लोग घायल

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन (Disaster Management and Rehabilitation Secretary Vinod Kumar Suman) कहते हैं कि आपदा की दृष्टि से भी कदम उठाए जा रहे हैं। आपदा की पूर्व सूचना देेने के लिए अर्ली वार्निंग सिस्टम (Early Warning System) को लेकर कार्य हो रहा है। वरुणावत पर्वत (Varunavat Mountain) के ट्रीटमेंट के लिए जिला प्रशासन ने पांच करोड़ की राशि मांगी है। उसका परीक्षण कर जल्द जारी कर दिया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...