HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. UttarkashiRescue: ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल ले जाए गए रेस्क्यू किए हुए 41 श्रमिक

UttarkashiRescue: ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल ले जाए गए रेस्क्यू किए हुए 41 श्रमिक

सिलक्यारा उत्तरकाशी में सुरंग से निकल गए श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश लाये जाने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंच गए हैं। हेलीपैड को चारों तरफ से कवर करके आमजन का यहां प्रवेश निषेध कर दिया गया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

UttarkashiRescue:  उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें टनल के पास ही बनाए गए अस्थाई अस्पताल में रखा गया था। अब आज बुधवार को सभी मजदूरों को वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में ले जाया गया है। जहां उनकी जांच होगी कि किसी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या कोई चोट तो नहीं आई है।

पढ़ें :- तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

सिलक्यारा उत्तरकाशी में सुरंग से निकल गए श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश लाये जाने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंच गए हैं। हेलीपैड को चारों तरफ से कवर करके आमजन का यहां प्रवेश निषेध कर दिया गया है।

पढ़ें :- मोदी कैबिनेट बैठक में मनमोहन सिंह के योगदान को किया गया याद, शोक प्रस्ताव भी पारित

सभी एंबुलेंस मौके पर तैनात कर दी गई है। चिकित्सक और स्टाफ भी यहां मौजूद है। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, तहसीलदार चमन सिंह, सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी सहित अन्य अधिकारी मौके पर हैं।

अपडेट:
एम्स के चिकित्सकों की टीम चिनूक हेलीकॉप्टर के पास पहुंची। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह चिकत्सकों की टीम को लीड कर रही हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...