HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips For Work Place : कार्यस्थल पर करें इन वास्तु नियमों का पालन, तरक्की में मिलेगी उड़ान

Vastu Tips For Work Place : कार्यस्थल पर करें इन वास्तु नियमों का पालन, तरक्की में मिलेगी उड़ान

कामकाज की दुनिया में तरक्की करने की चाहत सभी  की होती है। कुछ चूक व्यक्ति को काम काज की दौड़ में पीछे कर देता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Vastu Tips For Workplace : कामकाज की दुनिया में तरक्की करने की चाहत सभी  की होती है। कुछ चूक व्यक्ति को काम काज की दौड़ में पीछे कर देता है। समय तेजी से आगे बढ़ने के कारण कामकाज के साथी पीछे छूट जाते है। कार्यस्थल पर ​कुछ वास्तु उपाय करने से तरक्की की  राह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है।

पढ़ें :- Diwali 2023 : दिवाली की रात इस पक्षी का दिखना होता है शुभ, माता लक्ष्मी का घर में प्रवेश करतीं है

कार्यों में बाधा आती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप अपने ऑफिस या दुकान में कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके नहीं बैठें। माना जाता है इस दिशा की तरफ अपना मुंह करके बैठने से आपके किए गए कार्यों में बाधा आती है। कार्यस्थल में सदैव पूर्व पश्चिम या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके ही बैठना चाहिए।

कुर्सी पूजा स्थल के पीछे ना हो
वास्तु शास्त्र के अनुसार, office  या business place पर कभी भी ऐसी जगह पर ना बैठे, जहां आपके पीछे मंदिर हो। माना जाता है इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आपकी कुर्सी पूजा स्थल के पीछे ना हो।

ऑफिस में काम करते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जहां आप बैठते हैं, वहां आपके पीछे कोई खाली जगह ना हो। अपने ऑफिस में आयताकार मेज रखें। इसके अलावा टेबल पर ज्यादा फाइल और कागज नहीं होनी चाहिए। इससे आपके कार्यक्षेत्र में नकारात्मक ऊर्जा  है। अपनी टेबल को सदैव साफ और arranged in order रखना चाहिए।

पढ़ें :- Vastu Tips : राहु से बचाएं रसोईघर की खुशियां , जानें दुष्प्रभाव दूर करने के नियम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...