HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Veerey Ki Wedding फेम Payal Rajput ने पहली बार शेयर किया बेहद Bold And Sexy Look, तेजी से वायरल हो रही तस्वीरें

Veerey Ki Wedding फेम Payal Rajput ने पहली बार शेयर किया बेहद Bold And Sexy Look, तेजी से वायरल हो रही तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। वीरे दी वेडिंग (Veerey Ki Wedding) फेम एक्ट्रेस पायल राजपूत (Payal Rajput ) ने पहली बार सोशल मीडिया (Social media) पर काफी बोल्ड लूक शेयर (bold look share) किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

BOLLYWOOD NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। वीरे दी वेडिंग (Veerey Ki Wedding) फेम एक्ट्रेस पायल राजपूत (Payal Rajput ) ने पहली बार सोशल मीडिया (Social media) पर काफी बोल्ड लूक शेयर (Bold look share) किया है।

पढ़ें :- हिना खान ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस बोले -बहुत हिम्मत है

इस बार उन्होंने अपने बोल्ड लुक (bold look) को सोशल मीडिया (Social media) पर फ्लॉन्ट किया है। ऐसा पहली बार है जब पायल ने सोशल मीडिया (Social media) को फैंस को अपना बोल्ड अंदाज दर्शाया (bold style) है और वे अपने इस लुक को लेकर लोगों से खूब तारीफें बटोर रही हैं।

तेलुगू के अलावा पायल पंजाबी, हिंदी, तमिल जैसी कई भाषाओं में अभिनय कर चुकी हैं। पायल बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट की ‘Veerey Ki Wedding’ में भी अभिनय कर चुकी हैं जिसमें वे रिंकी वोहरा के किरदार में नजर आई थीं।

अभिनेत्री तमिल में ‘एंजेल’ और तेलुगु में ‘किरथका’ के अलावा ‘हेड बुश’ के साथ कन्नड़ इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर रही हैं। पायल ने कई भाषा की फिल्मों में अपने बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए अवॉर्ड जीते हैं।

पढ़ें :- इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, 79 साल की फेमस एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा

उन्हें ‘चन्ना मेरेया’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड पंजाबी और तेलुगु में ‘आरएक्स 100’ के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। वे Radio City Cine Awards S2 से भी सम्मानित की जा चुकी हैं। तस्वीरों में पायल को अपने प्यारे पप्पी के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...