Video : Captain Harmanpreet Kaur wore glasses to hide tears after the semi-final defeat, cried bitterly hugging Anjum Chopra
नई दिल्ली। महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप (Women’s Cricket Team T20 World Cup) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया गुरुवार (23 फरवरी) को हार गई। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच रनों से हार गई। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) के गले लगकर खूब रोईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दें कि मैच समाप्त होने के बाद हरमनप्रीत चश्मा लगाए हुए दिखीं। उनसे इस बारे में पूछा गया तो भारतीय कप्तान ने कहा कि वह नहीं चाहती कि देश उन्हें आंसुओं में देखे। हरमन ने हार को लेकर कहा कि मैं रन आउट हो गई। इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता है। इस तरह हम हारेंगे, इसकी हमें उम्मीद नहीं थी। हमने आखिरी गेंद तक प्रयास किया। नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा, लेकिन टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन से मैं खुश हूं।
अंजुम के गले लग गईं हरमनप्रीत
हरमन इसके बाद जब ड्रेसिंग रूम जा रही थीं तो बीच में उन्हें अंजुम चोपड़ा मिल गई। अंजुम ने उन्हें गले लगाया और संभालने की कोशिश की। हरमन यहां अपने आंसुओं को नहीं रोक पाईं। वह फफक-फफक रोने लगीं। अंजुम भी भावुक हो गई थीं। आईसीसी ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है।
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने पूछा मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?
View this post on Instagram
अंजुम ने बताई उस पल की कहानी
अंजुम ने उस पल के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं सिर्फ अपनी कप्तान को दिलासा देना चाह रही थी। मैं उनका समर्थन करने पहुंची थी। हरमनप्रीत की तबीयत खराब थी। खराब सेहत के बावजूद वह मैदान पर उतरीं। दूसरा कोई होता तो वह मैच से बाहर हो जाता। यह एक सेमीफाइनल मैच था। वह इस मुकाबले से बाहर नहीं हो सकती थीं। यह एक भावुक पल था। हम खुद को रोकने की कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन ऐसा नहीं कर सकते। मुकाबले में एक पांच रन कम भी होते तो नतीजा कुछ और होता।
हरमन-जेमिमा ने भारत लड़ाई में बनाए रखा
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज 28 रन तक पवेलियन लौट गए। शेफाली वर्मा नौ, स्मृति मंधाना दो और यास्तिका भाटिया चार रन बनाकर आउट हो गईं। यहां से लग रहा था कि भारत को बड़ी हार मिलने वाली है, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 69 रन की साझेदारी की।
जेमिमा 24 गेंद पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उनके बाद हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं। वह 15वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में रनआउट हो गईं। दूसरा रन पूरा करते समय उनका बल्ला क्रीज से पहले जमीन में फंस गया। हरमन ने 34 गेंद पर 52 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 20, ऋचा घोष ने 14 और स्नेह राणा ने 11 रन जरूर बनाए, लेकिन मैच को समाप्त नहीं कर सकीं।