HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video-हौसले बुलंद हों तो उम्र सिर्फ नंबर गेम, 70 साल के कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव की स्काई डायविंग देखने वालों ने दांतों तले दबाई उंगली

Video-हौसले बुलंद हों तो उम्र सिर्फ नंबर गेम, 70 साल के कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव की स्काई डायविंग देखने वालों ने दांतों तले दबाई उंगली

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अपने राजनीतिक तेवर से अक्सर चर्चा में बने रहने वाले सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) एक बार फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी राजनीतिक कारण से नहीं बल्कि अपनी दिलेरी के कारण चर्चा में हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अपने राजनीतिक तेवर से अक्सर चर्चा में बने रहने वाले सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) एक बार फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी राजनीतिक कारण से नहीं बल्कि अपनी दिलेरी के कारण चर्चा में हैं।

पढ़ें :- केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा-संभल मामले में धैर्य और शांति की अपील करने के बजाय दे रहे भड़काऊ बयान

टीएस सिंह देव ने की स्काई डाइविंग

कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्काई डायविंग करते नजर आये हैं। आमतौर पर हजारों फिट उपर से नीचे स्काई डायविंग (Sky Diving) करने में युवा लोगों के भी पसीने छूट जाते हैं। वहीं 70 साल के टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) स्काई डायविंग (Sky Diving) करते हुए Wow करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो अस्ट्रेलिया का है। ये वीडियो टीएससिंह देव के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडिल से ट्टीट किया गया है। वीडियो में टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) जमीन से हजारों फिट उपर से फ्रीफॉल करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

आसमान है अनंत : टीएस सिंह देव

वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने ये स्काई डायविंग (Sky Diving) प्रोफेशनल इंस्ट्ररक्टर के साथ किया। इंस्ट्रक्टर उन्हें लगातार अपना सिर उंचा रखने और हाथ पैरों के कैसे रखें? ये बताते नजर आ रहा है। ये वीडियो अस्ट्रेलिया के एक स्काई डाइविंग (Sky Diving) सेंटर मे शूट किया गया है। डायविंग के दौरान बेहद खूबसूरत नाजारा भी आस पास दिखाई दे रहा है। टीएस सिंह देव (TS Singh Deo)  ने अपने रोमांच भरे इस पल के अनुभव के बारे में कहा कि आसमान में पहुंच की सीमा नहीं होती है।

पढ़ें :- संभल में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, प्रशासन ने जरूरी प्रक्रिया का नहीं किया पालन : प्रियंका गांधी

स्काईडाविंग के दौरान इंस्ट्रक्टर से बात करते इस बुजुर्ग नेता ने कहा कि उनके लिए बहुत ही अच्छा अनुभव है, और मौका मिला तो बार बार करना चाहेंगे। टीएस सिंह देव की इस दिलेरी ने सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया है।

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा – वाह महाराज साहब !

सोशल मीडिया पर लोग 70 साल के नेता की चर्चा तो कर ही रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम बूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bupesh Baghel) ने भी अपने कैबिनेट के मंत्री सिंह देव के दिलेरी की जम कर तारीफ की। सीएम बघेल ने लिखा है – वाह महाराज साहब ! आपने तो कमाल कर दिया। हौसले यूं ही बुलंद रहे, आपने कमाल कर दिया।

अस्ट्रेलिया गये हैं टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव इस समय सरकारी दौरे पर अस्ट्रेलिया में हैं। सिंह देव अस्ट्रेलिया में पब्लिक स्वास्थ व्यवस्था की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने गये हैं। इस दौरे के बीच स्वास्थ्य मंत्री अस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

पढ़ें :- Dinesh Bhatia : दिनेश भाटिया को ब्राज़ील में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...