रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना 'केसरिया' ('Kesariya' song from 'Brahmastra') फिल्म की तरह की काफी पसंद किया गया। इस गाने पर लोगों ने खूब रील्स बना-बनाकर वायरल की।
मुंबई: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना ‘केसरिया’ (‘Kesariya’ song from ‘Brahmastra’) फिल्म की तरह की काफी पसंद किया गया। इस गाने पर लोगों ने खूब रील्स बना-बनाकर वायरल की।
आपको बता दें, इसी बीच अब केसरिया सॉन्ग पर 64 साल की दादी का डांस वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
लेटेस्ट वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रवि बाला शर्मा रणबीर और आलिया के सुपरहिट नंबर केसरिया पर डांस करती दिख रही हैं। लहंगा चोली में दादी खूब खुलकर डांस कर रही है और फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
इस वीडियो को अब तक 16,547 लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें, रवि शर्मा एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। वह अक्सर बॉलीवुड नंबर्स पर डांस करती हुई दिखाई देती हैं।