HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिका में हिंसाः डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को ट्विटर, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम ने किया ब्लॉक

अमेरिका में हिंसाः डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को ट्विटर, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम ने किया ब्लॉक

By शिव मौर्या 
Updated Date

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में हार मिलने के बाद भी ट्रंप मानने को तैयार नहीं है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत की पुष्टि के बाद भी ट्रंप समर्थक हिंसा पर उतारू हो गए हैं। जिन्हें रोकने के लिए नेशनल गार्ड्स को एक्शन में आना पड़ा।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

अमेरिका में खूनी झड़प के बीच सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियां ट्विटर, फेसबुक और इंस्टग्राम ने अपने अपने प्लेटफॉर्म पर ट्रंप के अकाउंट बंद कर दिए हैं। ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को 12 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में ट्रंप ने नियमों का उल्लंघन किया, तो उनके अकाउंट पर स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा।

ट्विटर ने ट्रंप से वे तीन ट्वीट भी डिलीट करने को कहा है, जिन्हें इस हिंसा का मुख्य कारण बताया जा रहा है। इसके साथ ही फसेबुक और इंस्टाग्राम ने भी 24 घंटे के लिए ट्रंप को ब्लॉक कर दिया है। ट्रंप ने हिंसा के दौरान ही अपने समर्थकों से अमेरिका को बचाने की अपील और राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की बात के रहे थे।

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने बुधवार को यूएस कैपिटल में घुसकर हंगामा मचाया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। यूएस कैपिटल के परिसर में सुरक्षा प्रबंधों को धता बताकर हिंसक भीड़ अंदर घुस गई, तो सांसदों को बचाकर यहां से निकाला गया।वॉशिंगटन डीसी के मेयर ने राजधानी में कर्फ्यू की घोषणा की। वहीं अपने भाषण में चुनावी धांधली का आरोप लगाने वाले ट्रंप ने हिंसा भड़कने के बाद अपने समर्थकों से शांतिपूर्ण तरीके से रहने की अपील की है।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...