सोशल मीडिया में एक लेटर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल पत्र के अनुसार या लेटर डीएम के नाम लिखा गया है। यह लेटर भाजपा के नेताओं ने डीएम राकेश कुमार सिंह को भेजा है। इस चिट्ठी के साथ एक पांच सौ रुपये और दो सौ सौ रुपये का नोट भी लगा हुआ है।
सोशल मीडिया में एक लेटर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल लेटर के अनुसार यह लेटर गाजियाबाद के डीएम (DM Ghaziabad) के नाम लिखा गया है। यह लेटर भाजपा के नेताओं ने गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह (Ghaziabad DM Rakesh Kumar Singh) को भेजा है। इतना ही नहीं इस चिट्ठी के साथ कुल सात सौ रुपए जिसमें एक पांच सौ रुपये और दो सौ सौ रुपये का नोट भी लगा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने यह लेटर और सात सौ रुपये डीएम को भेजे हैं। इस लेटर में डीएम पर पार्टी के नेताओं को सम्मानित करने के बहाने बुलाकर अपमानित करने का आरोप लगाया गया है। इस वायरल लेटर पर 24 दिसंबर की तारीख लिखी है।
लेटर में लिखा है कि श्रीमान जिलाधिकारी, गाजियाबाद
आज 24.12.2023 को मा. मुख्यमंत्री जी से भाजपा के वरिष्ठजन से मिलने व वार्ता करने का कार्यक्रम निर्धारित था। परंतु आप के द्वारा सभी को निकासी द्वार पर वार्ता के स्थान पर लाईनअप किया जाने लगा, जिस पर सभी के द्वारा अपने को अपमानित होना लगा और वहां छोड़ कर चले आये। आपने तभी यह कहा कि मैने आपको चाय पिलाई है अंत: उस चाय का 50/- प्रति चाय रुपये 700/- आपको भेज रहा हूं। अंत में लिखा है सभी वरिष्ठ नेतागण भाजपा।पढ़ें :- भाजपा ने बिजली जैसी जनता की बुनियादी ज़रूरत को पैसे ‘जेनरेशन’ की मशीन मान लिया : अखिलेश यादव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 24 दिसंबर को गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलना था। इसके लिए डीएम गाजियाबाद द्वारा पार्टी के 12 नेताओं को आमंत्रित किया गया था।
इस वायरल लेटर में लिखा है कि नेता समय पर पहुंच गए, लेकिन वहां गेट पर इन नेताओं की कता लगवा दी गई। इससे खुद को अपमानित महसूस करते हुए ये नेता वापस लौट आए थे। इसी वायरल पत्र में कहा गया है कि डीएम ने उस समय दावा किया था कि सभी नेताओं को चाय पिलाई गई थी।
इसलिए इन सभी नेताओं ने पचास रुपये प्रति चाय के हिसाब से सात सौ जमाकर डीएम गाजियाबाद (DM Ghaziabad) को भेज दिए है। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि उन्हें सीएम से मिलने के लिए बुलाया गया था, लेकिन मौके पर उन्हें अपमानित किया गया। बल्कि चाय पिलाकर उन्हें वापस लौटा दिया गया।
(हालंकि पर्दाफाश डॉट कॉम इस लेटर की पुष्टि नहीं करता, यह खबर सोशल मीडिया में वायरल लेटर के आधार पर लिखी गई है।)