HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : 84 साल की महिला पायलट ने उड़ाया प्लेन, दंग हो गए लोग

Viral Video : 84 साल की महिला पायलट ने उड़ाया प्लेन, दंग हो गए लोग

Viral Video : कहते हैं कि अगर आपके अंदर जज्बा हो तो उम्र का कोई मतलब नहीं होता है। बीते दिनों मध्य प्रदेश की एक 90 साल की दादी कार चलाते हुए वीडियो वायरल (Video Viral )  हुआ था। दादी एक मंझे हुए ड्राइवर की तरह कार को चला रही थीं। अब वायरल वीडियो (Viral Video) में अमेरिका के न्यू हैम्प्शायर (New Hampshire of America) की एक बूढ़ी महिला 84 साल की उम्र में प्लेन उड़ाती नजर आ रही हैं। जैसे ही उन्होंने प्लेन उड़ाया, लोग देखते ही रह गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : कहते हैं कि अगर आपके अंदर जज्बा हो तो उम्र का कोई मतलब नहीं होता है। बीते दिनों मध्य प्रदेश की एक 90 साल की दादी कार चलाते हुए वीडियो वायरल (Video Viral )  हुआ था। दादी एक मंझे हुए ड्राइवर की तरह कार को चला रही थीं। अब वायरल वीडियो (Viral Video) में अमेरिका के न्यू हैम्प्शायर (New Hampshire of America) की एक बूढ़ी महिला 84 साल की उम्र में प्लेन उड़ाती नजर आ रही हैं। जैसे ही उन्होंने प्लेन उड़ाया, लोग देखते ही रह गए।

पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...

‘फॉक्स न्यूज’ (Fox News) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम मायटा गेज (miata gauge) है। महिला को डॉक्टरों ने बताया कि पार्किंसंन नामक बीमारी से पीड़ित है। यह वह बीमारी है जिसमें कोई भी अधिक समय तक जीवित नहीं रहता है। ऐसे में महिला के परिवार के सदस्यों से तय किया कि महिला को वह सब करने की छूट दी जाएगी जिसे वह जीवन भर पसंद करती रही हैं।

इसी कड़ी में तय हुआ कि महिला एक प्लेन उड़ाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक महिला एक पायलट रह चुकी है और प्लेन उड़ाना उनके पसंदीदा कामों में से ही एक रहा है। महिला के लिए एक प्लेन का इंतजाम किया गया, जैसे ही महिला ने प्लेन के कॉकपिट में कदम रखा, तो उनकी खूबसूरत यादें ताजा हो गईं। उन्होंने बड़े ही शान से उस प्लेन को उड़ाया।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि बीमारी के बाद महिला के परिवार ने उनके पंसदीदा कामों की एक फेहरिस्त तैयार की और उनकी मदद की। महिला के बेटे ने एक निजी पायलट से संपर्क किया। इसके बाद वे प्लेन में सवार हुए और उन्होंने एक यादगार उड़ान भरी। साथी पायलट की मदद से 84 साल की इस महिला ने हवा में प्लेन उड़ाया।

पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। महिला के साथ प्लेन में मौजूद दूसरे पायलट ने इस खूबसूरत लम्हे की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं। इसे देखकर लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं और उनके परिवार वालों का भी शुक्रिया कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...