यूजर्स पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो वायरल नोएडा के सेक्टर 53 के गिझोड़ का बताया जा रहा है। हमला करने वाले पिटबुल डॉग के मालिक का नाम नरेन्द्र शर्मा गिझोड़ गांव में रहते है।
Watch Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा से खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में एक पिटबुल डॉग (Pitbull dog) ने अपने मालिक सामने ही सड़क के कुत्ते को नोंच डाला। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस बीच पुटबुल डॉग (Pitbull dog) का मालिक स्ट्रीट डॉग को बचाने की लगातार कोशिश करता रहा। खूंखार पिटबुल (Pitbull dog) ने उसे नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पिटबुल डॉग (Pitbull dog) के मालिक का नाम नरेन्द्र शर्मा
यूजर्स पिटबुल डॉग (Pitbull dog) के मालिक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो वायरल नोएडा के सेक्टर 53 के गिझोड़ का बताया जा रहा है। हमला करने वाले पिटबुल डॉग (Pitbull dog) के मालिक का नाम नरेन्द्र शर्मा गिझोड़ गांव में रहते है।
नोएडा में सड़क के आवारा कुत्ते को मालिक के सामने नोंचता रहा पिटबुल डॉग #ViralVideos pic.twitter.com/1QtHfdrVXv
— princy sahu (@princysahujst7) October 9, 2023
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
उन्होने पाकिस्तानी पिटबुल नस्ल (Pitbull dog) का खूंखार कुत्ता पाला हुआ था। वो सेक्टर 53 बी ब्लॉक के पास कुत्ते को टहला रहा था। इस दौरान उसके गले में पट्टा भी नहीं था। खूंखार पिटबुल के सामने एक स्ट्रीट डॉग आ गया।
पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग (Pitbull dog) को अधमरा कर डाला
स्ट्रीट डॉग को देख खूंखार पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर उसकी गर्दन दबोच लिया।इस दौरान खूंखार पिटबुल डॉग के मालिक ने स्ट्रीट डॉग को बचाने की कोशिश की लेकिन पिटबुल ने उसे नहीं छोड़ा। पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग (Pitbull dog) को अधमरा कर डाला। इस घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स खूंखार पिटबुल डॉग (Pitbull dog) के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। इतने खूंखार कुत्ते को बिना पट्टे के कैसे टहला रहा था।