पीड़ित ने कहा कि उसने पूरी जिंदगी मेहनत मजदूरी कर आत्मसम्मान के साथ जिंदगी गुजारी है। इस वीडियो से उसकी प्रतिष्ठा पूरी तरह से धूमिल हो गई है। ऐसा लग रहा है जैसे सिर्फ मेरी सांसे चल रही है मैं अंदर से पूरी तरह टूट गया हूं।अपनों से नजर कैसे मिला पाऊंगा। अब तो शर्म के कारण...
उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। महज तीन हजार रुपये न चुका पाने पर एक सब्जी विक्रेता को भरे बाजार में नंगा करके घुमाया और पिटाई की। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सब्जी विक्रेता को पहले दुकान में बंद करके पीटा गया। इसके बाद उसे निर्वस्त्र करके मंडी में घुमाया। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करके सरकार पर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला सोमवार दोपहर दो बजे के आस पास का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद फेज दो थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी सुंदर को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा की फल मंडी में लहसुन बेचने वाले अनिल को बदमाशों ने नंगा करके सरेआम घुमाया। उसका गुनाह बस इतना था कि उसने एक व्यक्ति से 5 हज़ार रुपये उधार लिए थे, जिसमें 3 हजार वो अभी नहीं लौटा पाया था।
सोचिये! 3 हज़ार रुपये के लिए इतनी बड़ी सज़ा…
3 हजार रुपये के लिए किसी के स्वाभिमान… pic.twitter.com/mILjkLX3rn
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 19, 2023
तीन अन्य आरोपियों के तलाश में पुलिस की तीन टीमें अलग अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में मैनपुर के रहने वाले सब्जी विक्रेता बताया कि वह फेस 2 के सेक्टर 88 स्थित मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है।
उसने एक महीने पहले सुंदर से 5600 रुपये उधार लिए थे। सोमवार को आढ़ती सुंदर से मिला और उसने 2500 रुपए दे दिए। बाकी बचे पैसों को बाद में देने की बात कही। पूरे पैसे एक बार में न देने पर गुस्साएं सुंदर ने अपने मुनीम और दो मजदूरों को बुला लिया।
चारों लोगो ने उसे दुकान में बंद किया और पिटाई की निर्वस्त्र करके गाली गलौच भी की। यहां तक की उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। आरोपियों ने सब्जी विक्रेता को निर्वस्त्र करके सब्जी मंडी में घुमाया।
इसके बाद पीड़ित ने फेस 2 थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी आढ़ती सुंदर उसके मुनीम और दो मजदूरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर पीड़ित को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप है।वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने कहा कि उसने पूरी जिंदगी मेहनत मजदूरी कर आत्मसम्मान के साथ जिंदगी गुजारी है। इस वीडियो से उसकी प्रतिष्ठा पूरी तरह से धूमिल हो गई है। ऐसा लग रहा है जैसे सिर्फ मेरी सांसे चल रही है मैं अंदर से पूरी तरह टूट गया हूं।अपनों से नजर कैसे मिला पाऊंगा। अब तो शर्म के कारण मंडी में भी अपनी दुकान नहीं लगा पाऊंगा।