पिछले दिनों छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज हुआ और रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्जवलन कर इसकी शुरुआत की थी. तबसे इस आयोजन से शानदार तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं.
Viral Video of Woman Playing Kabaddi in Saree: पिछले दिनों छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज हुआ और रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्जवलन कर इसकी शुरुआत की थी. तबसे इस आयोजन से शानदार तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं.
इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं और हौंसला बढ़ा रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं साड़ी पहनकर कबड्डी खेल रही हैं.
दरअसल, महिलाओं की इस शानदार कबड्डी वाले वीडियो को ट्विटर पर प्रशासनिक आईएएस अधिकारी अवनीश शरन ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि हम किसी से कम हैं क्या.. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिला कबड्डी’.
वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं साड़ी पहन कर शानदार तरीके कबड्डी खेल रही हैं और उन्हें यूं कबड्डी खेलते देखने के लिए दर्शक भी खूब जुटे हुए हैं.
हम किसी से कम हैं क्या !!!
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिला कबड्डी. pic.twitter.com/06QyhY4ojp
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) October 7, 2022
खेल के दौरान लोग उनका हौसला बढ़ा रहे हैं और महिलाएं भी खेलने में इतनी मशगूल हैं जैसे वो किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेल रही हों. एक महिला कबड्डी पढ़ने जाती है तो विपक्षी टीम की सभी महिलाएं उसे घेरने की कोशिश करते हैं और आखिर में उसे पकड़ लेती हैं. वे सब आपस में खुश भी दिख रही हैं. महिलाओं की यह कबड्डी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हिस्सा है.