HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : मंदिर के सामने युवती ने इस गाने पर लगाए ठुमके, बजरंग दल बोला- हिंदू संस्कृति को बदनाम करने की साजिश  

Viral Video : मंदिर के सामने युवती ने इस गाने पर लगाए ठुमके, बजरंग दल बोला- हिंदू संस्कृति को बदनाम करने की साजिश  

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore ) में डांसिंग गर्ल (Dancing Girl) का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि छतरपुर के एक मंदिर में बॉलीवुड गानों पर डांस का वीडियो वायरल (Video Viral ) हो रहा है। यह वीडियो छतरपुर (Chhatarpur) के जनराय टोरिया मंदिर (Janarai Toriya Temple) का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने इसे अश्लील डांस (Porn Dance ) करार देते हुए पुलिस से एफआईआर दर्ज (Register FIR) करने की मांग की है। वहीं युवती का कहना है कि यह वीडियोज ही उसकी कमाई का एकमात्र जरिया हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore ) में डांसिंग गर्ल (Dancing Girl) का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि छतरपुर के एक मंदिर में बॉलीवुड गानों पर डांस का वीडियो वायरल (Video Viral ) हो रहा है। यह वीडियो छतरपुर (Chhatarpur) के जनराय टोरिया मंदिर (Janarai Toriya Temple) का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने इसे अश्लील डांस (Porn Dance ) करार देते हुए पुलिस से एफआईआर दर्ज (Register FIR) करने की मांग की है। वहीं युवती का कहना है कि यह वीडियोज ही उसकी कमाई का एकमात्र जरिया हैं।

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई

भड़काऊ अंदाज में डांस कर रही युवती

छतरपुर (Chhatarpur)  में आरती साहू (Aarti Sahu) नाम की वीडियो क्रिएटर ने मंदिर के गेट पर एक शॉर्ट वीडियो (Short Video) बनाया है। वीडियो को जनराय टोरिया मंदिर (Janarai Toriya Temple) परिसर में शूट किया गया है। यह युवती फिल्मी गाने पर बेहद भड़काऊ अंदाज में डांस करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो पोस्ट होते ही विवाद शुरू हो गया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

विवाद होने के बाद युवती ने माफी मांगी

वीडियो बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं के हाथ लग गया तो हिंदूवादी अन्य संगठन भी सक्रिय हो गए। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। इसको लेकर छतरपुर पुलिस (Chhatarpur Police) के डीएसपी शशांक जैन (DSP Shashank Jain) का कहना है कि बजरंग दल ने पुलिस से शिकायत की है। इसकी जांच की जा रही है। बताया जाता है कि युवती इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सक्रिय है और उसके 25 लाख फॉलोवर्स हैं। हालांकि आरती ने बाद में एक टीवी न्यूज चैनल (TV News Channel) से बातचीत में माफी मांग ली है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगे से वह किसी धार्मिक स्थल पर वीडियो शूट नहीं करेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...