HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : मालिक ने डॉक्टर से बोला आसान मौत देना, तो बेजुबान के लिए महिला बनी भगवान, दे दी नई जिंदगी

Viral Video : मालिक ने डॉक्टर से बोला आसान मौत देना, तो बेजुबान के लिए महिला बनी भगवान, दे दी नई जिंदगी

Viral Video : जानवर बेजुबान होते हैं अगर मनुष्य उनकी मदद न करे तो वह इंसान कहलाने लायक नहीं हैं। भगवान ने मनुष्य को काम करने के लिए हाथ-पैर और सोचने के लिए दिमाग दिया, जिससे हमने अपने लिए बेहतर जिंदगी का निर्माण किया इंसान अपनी जरूरतों को बोल सकता हैं पर बेजुबान जानवर नहीं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : जानवर बेजुबान होते हैं अगर मनुष्य उनकी मदद न करे तो वह इंसान कहलाने लायक नहीं हैं। भगवान ने मनुष्य को काम करने के लिए हाथ-पैर और सोचने के लिए दिमाग दिया, जिससे हमने अपने लिए बेहतर जिंदगी का निर्माण किया इंसान अपनी जरूरतों को बोल सकता हैं पर बेजुबान जानवर नहीं। इसलिए जब भी हमें मौका मिले हमे बेजुबान की मदद जरूर करनी चाहिए और जब हम इतने विकसित होने के बाद भी अगर हम इन बेजुबान जीवों को उनकी लाचारी पर अकेला छोड़ दें । तो इंसान को शर्म आनी चाहिए।

पढ़ें :- Viral video: दुल्हन की बहन को शादी में नहीं मिला रसगुल्ला, जमकर चले लात घूंसे, कुर्सियां, वापस लौटी बारात

 

आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो सिर्फ जीवों के देखभाल ही करते है उनलोगों ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के जरिये से और लोगों से भी बेजुबान जीवों के लिए मदद मांगते है। ऐसा ही एक यूट्यूब चैनल ‘We Love Animals’ पर जानवरों से जुड़े दिल को छू जाने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं। करीब 1 साल पहले इस अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो (skeleton dog turns into beautiful husky) शेयर किया गया था , जिसमें एक हस्की कुत्ते के ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी बताई गई है। इस कुत्ते का नाम ‘रायकर’ था जो हस्की प्रजाति का कुत्ता था,पर उसकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर थी। वो इतना दुबला और बीमार हो गया था। उसे देखकर किसी को भी यही लगता जैसे वो चलता-फिरता कंकाल हो।

आपको बता दें कुत्ता बहुत बूढ़ा था। इसलिए उसके मालिक ने उसे जानवरों के डॉक्टर के पास सरेंडर कर दिया था और अनुरोध किया कि वो उसे युथनाइज कर दे (जानवर को आसान मौत देना) एनिमल रेस्क्यू संस्था फ्रेंड्स ऑफ फे को संपर्क किया गया। जिन्होंने तय किया कि जानवर को दूसरी जिंदगी मिले। जानवर को एक पालनगृह में लाया गया जहां हिलरी नाम की महिला ने एक मां की तरह उसकी खूब देखभाल की। वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि कुत्ता मौत की कगार पर था। उसे भयंकर स्किन इंफेक्शन था, और काफी किलनियां थीं । उसके सारे बाल झड़े चुके थे, सिर्फ चमड़ी ही दिख रही थी।

पढ़ें :- Viral video: केरल में एंबुलेंस को रास्ता न देने पर कार चालक पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना, रद्द हुआ लाइसेंस

जैसे-जैसे उसकी तबीयत में सुधार हुआ और उसका इलाज किया गया, वैसे-वैसे कुत्ते की सेहत में भी सुधार आने लगा और वो स्वस्थ होने लगा, 6 हफ्तों में उसका ट्रांसफॉर्मेशन ऐसा था कि उसे देख कर कोई ये नहीं कह सकता था की ये वही चलता फिरता कंकाल है। उसका ट्रांसफॉर्मेशन काफी अनोखा है । उसके बाल उगने लगे और वो उछल-कूद करने लगा वह खेलने लगा सिर्फ 6 हफ्तों में उसकी सेहत में चमत्कारी ढंग से सुधार आया। कुछ महीनों बाद, उसे पहचान पाना भी मुश्किल था। अब रायकर को एक नया परिवार मिल चुका है और वो उनके साथ काफी खुश है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...