उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेटफार्म से इस वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसा है। कांग्रेस ने पुलिस की जीप को धक्का लगाते हुए ले जाने वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि -
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ पुलिस वाले और स्थानीय लोग पुलिस की जीप को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Uttar Pradesh Congress) ने सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेटफार्म से इस वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसा है। कांग्रेस ने पुलिस की जीप को धक्का लगाते हुए ले जाने वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि –
जोर लगा के…हईशा!
अमेठी में बाबा के पुलिस की रफ़्तार थम गई है।
महारानी जी के क्षेत्र में पुलिसवालों के पास ऐसी गाड़ी है कि जिसे धक्का न दो तो चालू ही नहीं होगी।
माने, अपराधी अगर इनके सामने से कोई अपराध करके निकल जाए तो भी ये बिचारे हाथ पर हाथ रखे रहने के अलावा कुछ नहीं कर… pic.twitter.com/KDzFoqNP8w
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 29, 2023
जोर लगा के…हईशा!
अमेठी में बाबा के पुलिस की रफ़्तार थम गई है।
महारानी जी के क्षेत्र में पुलिसवालों के पास ऐसी गाड़ी है कि जिसे धक्का न दो तो चालू ही नहीं होगी।
पढ़ें :- फेमस कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आभूषण चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 15 महिलाओ को किया गिरफ्तार
माने, अपराधी अगर इनके सामने से कोई अपराध करके निकल जाए तो भी ये बिचारे हाथ पर हाथ रखे रहने के अलावा कुछ नहीं कर पाएंगे।
दो पुलिसकर्मी स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस प को धक्का मारते हुए ले जाते हुए आए नजर
हालंकि ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं है।वायरल वीडियो में नजर आ रहे एक बोर्ड पर उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी लिखा हुआ नजर आ रहा है। जिसमें दो पुलिसकर्मी स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस की नीले रंग की जीप को धक्का मारते हुए ले जाते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।