HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Viral Video : जब एस जयशंकर से एक छात्र ने पूछा उन्हें कौन सा जीवन सबसे ज्यादा पसंद है? तो बोले- ‘ सबको अच्छी लगती है जवानी’

Viral Video : जब एस जयशंकर से एक छात्र ने पूछा उन्हें कौन सा जीवन सबसे ज्यादा पसंद है? तो बोले- ‘ सबको अच्छी लगती है जवानी’

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जनसंपर्क यात्रा के तहत विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने  एनआईटी दिल्ली के छात्रों के साथ बातचीत की ।  एस जयशंकर (S Jaishankar) ने सोमवार को कहा कि कोई भी देश प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और विकास को अपनाए बिना प्रगति नहीं कर सकता है।  उन्होंने छात्रों को स्थानीय और वैश्विक विकास को समझने की भी सलाह दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जनसंपर्क यात्रा के तहत विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने  एनआईटी दिल्ली के छात्रों के साथ बातचीत की ।  एस जयशंकर (S Jaishankar) ने सोमवार को कहा कि कोई भी देश प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और विकास को अपनाए बिना प्रगति नहीं कर सकता है।  उन्होंने छात्रों को स्थानीय और वैश्विक विकास को समझने की भी सलाह दी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

विदेश मंत्री  ने पेट्रोलियम उत्पादों और खाद्यान्नों की कीमतों पर कोविड महामारी और यूक्रेन की जंग के असर का हवाला देते हुए कहा कि ‘वैश्वीकरण ने अंदर और बाहर के बीच की सीमाओं को तोड़ दिया है और आपको समझना चाहिए कि आपके आसपास क्या हो रहा है?’ विदेश मंत्री जयशंकर की बातचीत में एक हल्का-फुल्का मौका भी देखने को मिला जब एक छात्र ने जयशंकर से सवाल किया कि उन्हें कौन सा जीवन सबसे ज्यादा पसंद है- एक नौकरशाह का या एक मंत्री का। इस जयशंकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘सबको जवानी अच्छी लगती है।’

पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी

छात्रों से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  के नेतृत्व में पिछले 9 साल में कई बदलाव हुए हैं। जयशंकर ने मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि ‘उनकी एक अलग छवि है, खासकर लोकतांत्रिक दुनिया में एक वरिष्ठ अनुभवी और विश्वसनीय नेता के रूप में उनकी पहचान है। जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी (PM  Modi) के विचारों और फैसलों का दुनिया भर पर असर होता है।

जयशंकर ने कहा कि ‘अपनी विदेश यात्राओं में पीएम मोदी (PM  Modi) 149 करोड़ भारतीयों की ताकत और प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। दुनिया अब भारत और उसके युवाओं की ओर देख रही है।’ विदेश मंत्री ने भारत को सेमीकंडक्टर के निर्माण का केंद्र बनाने और एक राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन स्थापित करने की मोदी सरकार की पहल पर भी रोशनी डाली।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...