HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Virat Kohli 71st Century पर झूमी दुनिया, PAK क्रिकेटर बोला- ‘द ग्रेट इज बैक’

Virat Kohli 71st Century पर झूमी दुनिया, PAK क्रिकेटर बोला- ‘द ग्रेट इज बैक’

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket)में अपना 71वां शतक (71st Century) जड़ ही दिया है। करीब तीन साल के इंतज़ार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)  का यह शतक आया है, जिसके लिए उनके फैन्स इंतज़ार कर रहे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket)में अपना 71वां शतक (71st Century) जड़ ही दिया है। करीब तीन साल के इंतज़ार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)  का यह शतक आया है, जिसके लिए उनके फैन्स इंतज़ार कर रहे थे।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli)  ने 122 रनों की पारी खेली। टी-20 इंटरनेशनल (T20 International) में विराट कोहली (Virat Kohli) का यह पहला शतक रहा, सिर्फ 61 बॉल में विराट ने 122 रन बनाए। जिसमें 12 चौके, 6 छक्के शामिल रहे। करीब 1020 दिन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से कोई शतक निकला है, ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेटर्स ने विराट कोहली (Virat Kohli)  को बधाई दी। रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के लिए विराट कोहली (Virat Kohli)  के साथ खेलने वाले साउथ अफ्रीका के लीजेंड एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने उन्हें बधाई दी। एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने लिखा कि कोहली फिर झूम रहा है, शाबाश मेरे दोस्त। जब मैंने कल उनसे बात की थी, मुझे पता था कि कुछ पक रहा है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली (Pakistani cricketer Hasan Ali) ने भी विराट कोहली (Virat Kohli)  के लिए ट्वीट किया और लिखा कि द ग्रेट इज़ बैक। हसन अली के इस ट्वीट को हज़ारों लोगों ने रिट्वीट किया।

भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के कप्तान सुनील छेत्री ने भी ट्वीट कर लिखा कि विराट कोहली (Virat Kohli)  की उस खुशी की कोई कीमत नहीं है।

पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Former India cricketer Suresh Raina) ने भी ट्वीट कर लिखा कि पहली टी-20 सेंचुरी के लिए बधाई हो। आपके लिए बहुत खुश हूं, इस शानदार पारी के लिए बहुत बधाई हो। इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) के इस शतक पर तालियां बजाई और लिखा कि यहां श्रेय देना ज़रूर बनता है।

बता दें कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) का यह आखिरी मैच था, जिसमें उसे जीत हासिल हुई है। भारत (India) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के 122 रनों की बदौलत 212 का स्कोर बनाया था। जवाब में अफगानिस्तान (Afghanistan) की पूरी टीम सिर्फ 111 रन ही बना पाई, भारत (India)ने इस मैच में 101 रनों से जीत हासिल की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...