HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. बारिश के मौसम में जाएं गुजरात के ये 5 टूरिस्ट प्लेस

बारिश के मौसम में जाएं गुजरात के ये 5 टूरिस्ट प्लेस

अगर आप मानसून में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुजरात आपके लिए ‘परफेक्ट’ डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां पर आप अपने परिवार व अपने बच्चों के साथ जा कर घूम सकते हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Gujarat Top Tourist Places: अगर आप मानसून में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुजरात आपके लिए ‘परफेक्ट’ डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां पर आप अपने परिवार व अपने बच्चों के साथ जा कर घूम सकते हैं।

पढ़ें :- Summer Travel Hill Station : सुहावने मौसम में सुकून और ताजगी का अहसास दिलाते हैं ये पर्यटन स्थल , स्कीइंग और ट्रैकिंग का आनंद उठाएं

आज आपको गुजरात की 5 ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको प्रकृति की खूबसूरती का एहसास करने का मौका मिल जाएगा।

दांडी बीच (Dandi Beach)
दांडी समुद्र तट गुजरात के सूरत जिले में स्थित है। यह बेहद ही खुबसुरत है।

सापुतारा (Saputara)
गुजरात के डांग जिला में स्थित सापुतारा हरियाली, जंगलों और अद्भुत झरनों के बीच प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। इसे हरियाली का ‘स्वर्ग’ कहा जा सकता है।

पढ़ें :- Beautiful Hill Station In Summer : गर्मियों इन खूबसूरत वादियों की सैर करें ,  हरे-भरे घास के मैदानों से निहारें प्रकृति की सुंदरता

विल्सन हिल्स (Wilson Hills)

पोलो फॉरेस्ट (Polo Forest)

पढ़ें :- Myanmar earthquake 2025 : म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंपीय झटके ने पर्यटन उद्योग में हलचल मचा दी , सांस्कृतिक राजधानी मांडले में इसका केंद्र होने से दौड़ी चिंता की लहर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...