HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इस पतले फोन की कीमत और फीचर्स

भारत में Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इस पतले फोन की कीमत और फीचर्स

Vivo T2 Pro 5G Smartphone Launched: वीवो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo T2 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 6.78-इंच AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि Vivo T2 Pro 5G फोन 25,000 रुपये के सेगमेंट में सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसका वजन 176 ग्राम तक है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo T2 Pro 5G Smartphone Launched: वीवो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo T2 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 6.78-इंच AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि Vivo T2 Pro 5G फोन 25,000 रुपये के सेगमेंट में सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसका वजन 176 ग्राम तक है।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

बता दें कि Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में वीवो की टी सीरीज का नया एडिशन है, जिसमें T2 5G और T2x 5G स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट, 64MP OIS कैमरा, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1300nits की पीक ब्राइटनेस शामिल हैं। कंपनी ने इसे न्यू मून ब्लैक और ड्यून गोल्ड रंग और दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।

कंपनी ने फोन इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी है, जबकि 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और बिक्री 29 सितंबर को शाम 4 बजे से फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो टी2 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 ग्लोबल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है।

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह कैमरा है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh बैटरी है।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...