HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Rain Alert : छाता-रेनकोट लेकर निकलें घर से, लखनऊ-कानपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

UP Rain Alert : छाता-रेनकोट लेकर निकलें घर से, लखनऊ-कानपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

यूपी में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biperjoy) का असर दिखने लगा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ-कानपुर (Lucknow-Kanpur) समेत कई जिलों में मंगलवार से रुक-रुककर बारिश (Rain) हो रही है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी दिशा से 12 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है। जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में 8.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biperjoy) का असर दिखने लगा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ-कानपुर (Lucknow-Kanpur) समेत कई जिलों में मंगलवार से रुक-रुककर बारिश (Rain) हो रही है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी दिशा से 12 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है। जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में 8.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) की ओर से गुरुवार को भी तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।

पढ़ें :- School closed: शुक्रवार को कक्षा 10 तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्यों लिया गया फैसला

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले दो-तीनों दिनों में मानसून (Monsoon) का आगमन हो जाएगा। फिलहाल लखनऊ-कानपुर समेत कई इलाकों में दो दिनों से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अगले 24 घंटों में इन इलाकों में बारिश की संभावना है। हालांकि दक्षिण-पूर्व के इलाकों में लोगों को अभी भी बारिश का इंतजार है। प्रयागराज (Prayagraj), बलिया (Ballia), देवरिया (Deoria) और वाराणसी (Varanasi) सहित आस-पास के इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इन इलाकों में बादल छाए रहेंगे और अगले एक-दो दिन में बारिश की संभावना है।

25 जून को कुछ जगह भारी बारिश (Heavy rain) की संभावना है, काफी जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। इस दिन सेंट्रल पोर्शन (central portion) में भी हल्की बारिश होगी। वहीं, लखनऊ व कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है। बारिश से आम, सब्जियों और फसलों को फायदा पहुंचेगा है। किसानों को फसलों में अलग से सिंचाई की जरूरत नहीं होगी। पिछले दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से फसलों के खराब होने का खतरा मंडरा रहा था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...