बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल होनी है। उसी के चलते यह रिहर्सल हो रहा था। हेलीकॉप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा के आस पास मंडराता रहा।
Suddenly a helicopter was seen hovering over the Lucknow Vidhan sabha: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को लोगो की नजरें उस वक्त आसमान की तरफ टिकी रह गई जब विधानभा के ऊपर हेलीकॉप्टर मंडराता दिखाई दिया। यह नजारा देख सड़क पर चलने वाले लोगो से लेकर वाहन सवारों की नजरें भी आसमान की तरफ टकटकी लगाए नजर आयी। लोग हैरान रह गए।
हेलीकॉप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा के आस पास मंडराता रहा
दरअसल बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल होनी है। उसी के चलते यह रिहर्सल हो रहा था। हेलीकॉप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा के आस पास मंडराता रहा।
#Lucknow विधानसभा के ऊपर मंडराता नजर आया हेलीकॉप्टर, सुरक्षा व्यवस्था के तहत वायुसेना का MI-17 हेलीकॉप्टर की थी मॉकड्रिल pic.twitter.com/TWjqus8bLg
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
— princy sahu (@princysahujst7) September 12, 2023
NSG और UP पुलिस के साथ स्पेशल फोर्स विधानसभा और मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन पर करेगी अभ्यास
बुधवार को एनएसजी और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ स्पेशल फोर्स विधानसभा और मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन पर अभ्यास करेगी। जिसके लिए एनएसजी के उच्च अधिकारियों ने आज मंगलवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की।
मॉकड्रिल बुधवार को शाम चार बजे से रात आठ बजे तक होगी मॉकड्रिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनएसजी कमांडो व स्थानीय पुलिस बम व गोलियों का भी यूज करेगी। मॉकड्रिल बुधवार को शाम चार बजे से रात आठ बजे तक होगी। इसके चलते लखनऊ पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही यातायात डायवर्जन भी किया जाएगा।