HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. देखें लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ​विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जेम्स एडरसन की उम्र को लेकर क्या कहा Video…

देखें लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ​विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जेम्स एडरसन की उम्र को लेकर क्या कहा Video…

लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत की जीत के साथ साथ दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक(NOKJHONK) के लिए भी याद किया जायेगा।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

IND Vs ENG: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत की जीत के साथ साथ दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक(NOKJHONK) के लिए भी याद किया जायेगा। बार्मी आर्मी(BORMY ARMY) इंग्लैंड क्रिकेट समर्थकों का क्लब है, जो दुनियाभर में टीम का समर्थन करता है। इन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज(FAST BOWLER) जेम्स एंडरसन के बीच बहस होती दिख रही है।

पढ़ें :- New BCCI Secretary: देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव चुने गए, जय शाह की जगह लेंगे

यह मामला चौथे दिन के खेल के दौरान का है जब भारतीय(INDIAN) टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। वीडियो के अनुसार, एंडरसन के बार-बार कुछ बोलने पर कोहली गुस्सा हो रहे थे। कोहली वीडियो में एंडरसन से यह कहते दिख रहे हैं, वो क्या है। फिर से मुझ पर कसम खा रहे हो, जसप्रीत बुमराह(BUMRAH) की तरह।’

एंडरसन ने जवाब देते हुए कहा, ‘तुम मुझ पर कसम खा सकते हो। कोई और नहीं कर सकता।’ कोहली(KOHLI) ने फिर कहा, ‘तुम अपने बनाए नियम से खेल रहे हो। तुम मुझे दौड़ने पर बोल रहे हो। यह तुम्हारा बैकयार्ड नहीं।’ इस पर एंडरसन ने कहा, ‘मेरे ख्याल से गेंदबाज भी क्रीज(KRIZ) पर दौड़ सकते हैं।’ फिर कोहली ने कहा, ‘अधिक उम्र आपको ऐसा बनाती है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...