लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत की जीत के साथ साथ दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक(NOKJHONK) के लिए भी याद किया जायेगा।
IND Vs ENG: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत की जीत के साथ साथ दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक(NOKJHONK) के लिए भी याद किया जायेगा। बार्मी आर्मी(BORMY ARMY) इंग्लैंड क्रिकेट समर्थकों का क्लब है, जो दुनियाभर में टीम का समर्थन करता है। इन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज(FAST BOWLER) जेम्स एंडरसन के बीच बहस होती दिख रही है।
यह मामला चौथे दिन के खेल के दौरान का है जब भारतीय(INDIAN) टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। वीडियो के अनुसार, एंडरसन के बार-बार कुछ बोलने पर कोहली गुस्सा हो रहे थे। कोहली वीडियो में एंडरसन से यह कहते दिख रहे हैं, वो क्या है। फिर से मुझ पर कसम खा रहे हो, जसप्रीत बुमराह(BUMRAH) की तरह।’
एंडरसन ने जवाब देते हुए कहा, ‘तुम मुझ पर कसम खा सकते हो। कोई और नहीं कर सकता।’ कोहली(KOHLI) ने फिर कहा, ‘तुम अपने बनाए नियम से खेल रहे हो। तुम मुझे दौड़ने पर बोल रहे हो। यह तुम्हारा बैकयार्ड नहीं।’ इस पर एंडरसन ने कहा, ‘मेरे ख्याल से गेंदबाज भी क्रीज(KRIZ) पर दौड़ सकते हैं।’ फिर कोहली ने कहा, ‘अधिक उम्र आपको ऐसा बनाती है।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- रोहित शर्मा ने BCCI से कह दिया- ढूंढ लो नया कप्तान! बस कुछ महीने संभालेंगे कैप्टेंसी