दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम केजरीवाल आमने सामने आ गए हैं। उपराज्यपाल ने एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। वहीं, इसके बाद सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) का बयान आया है।
नई दिल्ली। दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम केजरीवाल आमने सामने आ गए हैं। उपराज्यपाल ने एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। वहीं, इसके बाद सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) का बयान आया है। उन्होंने इस विभाग को संभालने वाले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को क्लीनचिट दी है और कहा कि उनको पहले ही पता था कि उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है। केजरीवाल ने उन्हें कट्टर ईमानदार बताते हुए कहा कि उन्हें जेल और फांसी से डर नहीं लगता।
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि, एलजी ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ कोई केस सीबीआई को भेजा है, जल्द ही सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाली है। इसको लेकर मैंने 3—4 महीने पहले ही बता दिया था। उन्होंने कहा कि इनके लोगों ने ही मुझे बताया था कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं। इस पर मैंने उनसे पूछा कि क्या केस है? इस पर उन्होंने कहा था कि ढूंढ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने इस पूरे मामले को झूठा बताया और कहा कि मैं 22 साल से मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जानता हूं। उन्होंने सिसोदिया को तारीफ करते हुए कहा कि जेल से हमें डर नहीं लगता है। इनको लगता होगा। तुम लोग सावरकर की औलाद हो, जिसने अंग्रेज से माफी मांगी थी। हम भगत सिंह की औलाद हैं। हम भगत सिंह को आदर्श मानते हैं, जिसने अंग्रेजों के सामने झुकने से मना कर दिया था और फांसी पर लटक गया। हमें जेल और फांसी के फंदे से डर नहीं लगता।