1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. हमने 70 साल में वही किया जो आज आप लोग आगे बढ़ा रहे हैं, देश के लोकतंत्र को मजबूत किया : मल्लिकार्जुन खड़गे

हमने 70 साल में वही किया जो आज आप लोग आगे बढ़ा रहे हैं, देश के लोकतंत्र को मजबूत किया : मल्लिकार्जुन खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition in Rajya Sabha) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हमसे हर बार यही पूछा जाता है कि 70 साल में क्या किया? हमने वही किया जो आज आप लोग आगे बढ़ा रहे हैं, उसे शुरू किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition in Rajya Sabha) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हमसे हर बार यही पूछा जाता है कि 70 साल में क्या किया? हमने वही किया जो आज आप लोग आगे बढ़ा रहे हैं, उसे शुरू किया। जब हमने 1950 में लोकतंत्र को अपनाया, तो कई विदेशी विद्वानों ने सोचा कि यहां लोकतंत्र विफल हो जाएगा, क्योंकि यहां करोड़ों अशिक्षित लोग हैं। हमने उन्हें गलत साबित किया। हमने 70 साल में इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया ।

पढ़ें :- राहुल गांधी श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पंजाब दौरे पर रवाना, यात्रा पूरी तरीके से है धार्मिक

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill)  ने यहां तक कहा था कि अंग्रेज चले गए तो उनके द्वारा स्थापित न्यापालिका, स्वास्थ सेवाएं, रेलवे और लोक निर्माण का पूरा तंत्र खत्म हो जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हमारे नड्डा साहब हमें छोटा करने के लिए INDI बोलते हैं, नाम बदलने से कुछ नहीं होता हम INDIA हैं ।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि नेहरू जी का मानना था कि एक मजबूत विपक्ष की अनुपस्थिति का मतलब है कि सिस्टम में महत्वपूर्ण कमियां हैं। अगर कोई मजबूत विपक्ष नहीं है, तो यह सही नहीं है। अब, एक मजबूत विपक्ष है। ईडी, सीबीआई के माध्यम से इसे कमजोर करने पर प्रयास किया जा रहा है। उन्हें (अपनी पार्टी में) ले जाओ, उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दो और जब वे पूरी तरह से साफ निकल आएं । तो उन्हें (अपनी पार्टी में) स्थायी कर दो। आप देख सकते हैं क्या आज हो रहा है? पीएम संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे एक इवेंट बनाकर चले जाते हैं।

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि अटल जी ने अपने कार्यकाल में 21 बार बयान दिया। मनमोहन सिंह ने 30 बार बयान दिया। सिर्फ हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री ऐसे हैं , जो पिछले 9 सालों में परंपरागत (Customary) बयानों को छोड़कर सिर्फ 2 बार बयान दिया, ये democracy है ? सभापति जी इसको कैसे सुधारते हैं? मैं आप पर ही छोड़ देता हूं।

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अपने भाषण में मणिपुर मुद्दा फिर से उठाया है। उन्होंने कहा कि  पीएम इधर-उधर जा रहे हैं, लेकिन वह मणिपुर नहीं गए। उन्होंने कहा कि हम आखिरी सत्र में बहस चाहते हैं। उपसभापति ने उन्हें टोका किया और कहा कि वह बहस के पक्ष में थे, लेकिन आपने (विपक्ष) बहस की अनुमति नहीं दी। हर मुद्दे पर बाहर भाषण देने को लेकर खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला।

पढ़ें :- Gandhi Jayanti 2023: राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को अर्पित की श्रद्धांजलि

जयराम रमेश को उपसभापति जगदीप धनखड़ ने लगाई फटकार

राज्यसभा में उपसभापति जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Deputy Chairman Jagdeep Dhankhar) ने बार-बार व्यवधान के लिए जयराम रमेश को फटकार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि जब नेता प्रतिपक्ष (LOP) खड़गे बोल रहे हैं तो आप सुपर एलओपी  (Super LOP) बनने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयराम रमेश जी, आप अपनी आदत के शिकार हो जाते हैं। जब मैं खड़गे जी से बात कर रहा हूं औरआप हर बार हस्तक्षेप क्यों कर रहे हैं। धनखड़ का कहना है कि क्या हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि एलओपी (LOP)  इस मौके का इस्तेमाल रुकावट, हंगामा आदि को सही ठहराने के लिए ना हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...