HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Alert : यूपी में पूरे हफ्ते बदला रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हैं आंधी और बारिश के आसार

Weather Alert : यूपी में पूरे हफ्ते बदला रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हैं आंधी और बारिश के आसार

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक यूपी में इस पूरे हफ्ते मौसम करवट लेता रहेगा। पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक 7 मई तक आंधी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। कई जिलों में कल रविवार को हवा के तेज झोंके के साथ बारिश हुई है और आकाशीय बिजली गिरने से जान माल का नुकसान भी हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक यूपी में इस पूरे हफ्ते मौसम करवट लेता रहेगा। पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक 7 मई तक आंधी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। कई जिलों में कल रविवार को हवा के तेज झोंके के साथ बारिश हुई है और आकाशीय बिजली गिरने से जान माल का नुकसान भी हुआ है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

आज सोमवार को भी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भोर में बारिश हुई। प्रदेश में बारिश का ज्यादा असर आज सोमवार को उन इलाकों में देखने को मिलेगा जिनकी सीमा मध्यप्रदेश और राजस्थान से लगी हुई है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज दोपहर तक जिन जिलों में आंधी बारिश की संभावना है वे जिले हैं – जालौन, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, भदोही, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी और मिर्जापुर। इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की भी आशंका जाहिर की गई है। इससे कच्चे मकानों के नुकसान की भी आशंका है. इसीलिए मौसम विभाग ने अंधड़ और बारिश के समय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।

बदले मौसम की वजह से तापमान लुढ़का

बदले मौसम की वजह से बढ़ते तापमान में कमी आई है। रविवार से पहले प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा रहा था। वही अब इसमें 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा रही है। ज्यादातर शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया जा रहा है। हालांकि बांदा में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात का तापमान ज्यादातर शहरों में 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है। गर्मी से तो लोगों को राहत मिल गई है लेकिन आंधी बारिश की वजह से आम की फसल को अच्छा खासा नुकसान हो रहा है। गनीमत की बात यह है कि रबी की फसल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कट चुकी है। इसलिए खेती को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...