Weather Change Update: यूपी में अगले कुछ दिनों में मौसम तेजी से बदलने वाला है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश (Rain) के आसार हैं। जिसके बाद प्रदेश में पारा गिरेगा और ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होने से 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है।
Weather Change Update: यूपी में अगले कुछ दिनों में मौसम तेजी से बदलने वाला है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश (Rain) के आसार हैं। जिसके बाद प्रदेश में पारा गिरेगा और ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होने से 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने ठंडक और बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 24 से 27 नवंबर तक पारे में दो डिग्री के आसपास बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी यूपी में 27 को बारिश के आसार हैं। इसके बाद पारा गिरने से ठंड बढ़ेगी। पश्चिम यूपी में होने वाली बारिश का असर लखनऊ समेत आसपास के जिलों में भी होगा।
इससे पहले गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री के करीब और न्यूनतम पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया। शुक्रवार से पछुआ हवाओं का प्रभाव कम होने से पारे में बढ़ोतरी होगी। बादलों के छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट होगी। औसत एक्यूआई पहुंचा 276, हवा बिगड़ी राजधानी की हवा जहरीली होती जा रही है।