HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Weather Good News: चिपचिपाती गर्मी के बीच IMD ने दिया राहतभरा अपडेट, फिर लौट रहा मॉनसून

Weather Good News: चिपचिपाती गर्मी के बीच IMD ने दिया राहतभरा अपडेट, फिर लौट रहा मॉनसून

Weather News: पिछले एक सप्ताह से यूपी समेत देश के कई हिस्सों में मानसून की कोई खोज खबर नहीं है, जिसके चलते लोग उमस (Humidity) भरी चिपचिपाती गर्मी से बेहाल हैं। लोगों एक बार फिर मानसून के लौटने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) यानी आईएमडी ने मानसून (Monsoon) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Weather News: पिछले एक सप्ताह से यूपी समेत देश के कई हिस्सों में मानसून की कोई खोज खबर नहीं है, जिसके चलते लोग उमस (Humidity) भरी चिपचिपाती गर्मी से बेहाल हैं। लोगों एक बार फिर मानसून के लौटने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) यानी आईएमडी ने मानसून (Monsoon) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

मौसम विभाग (Meteorological Department) के ताजा अपडेट से संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बेहद धीमी हुई बारिश की गतिविधियां सितंबर की शुरुआत से फिर रफ्तार पकड़ सकती हैं। दरअसल, मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (South West Monsoon) सप्ताह के अंत में फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है, जिससे मध्य व दक्षिणी राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, सितंबर में सामान्य वर्षा होने की संभावना है। हालांकि, सितंबर की बारिश भी जून से सितंबर के सत्र के दौरान हुई औसत वर्षा से कम रहने का अनुमान है।

महापात्र ने कहा कि अगस्त में वर्षा की कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर (Equatorial Pacific Ocean) में अलनीनो (Al Nino) की स्थिति का बनना है। हालांकि, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के समुद्री सतह तापमान में अंतर अब ‘सकारात्मक’ होना शुरू हो गया है, जो अलनीनो (Al Nino) के प्रभाव को उलट सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व दिशा की ओर बढ़ते बादलों की गति और उष्णकटिबंधीय क्षेत्र (Tropical Region) में हो रही वर्षा मानसून के फिर से दस्तक देने में अहम भूमिका निभा सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...