HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Funny Wedding Video: जब दूल्हे के दोस्त दूल्हे को समझते हुआ बोले- तू रोएगा पछताएगा, फिर हुआ कुछ ऐसा

Funny Wedding Video: जब दूल्हे के दोस्त दूल्हे को समझते हुआ बोले- तू रोएगा पछताएगा, फिर हुआ कुछ ऐसा

शादी ब्याह का वीडियो (Wedding Video) आए दिन वायरल होते रहतें हैं। ये बात भी सच है कि अगर शादी के मौके पर अगर दोस्त की मस्ती या हंसी-मजाक ना दिखे तो माहौल थोड़ा फीका-फीका लगता है। अक्सर देखा जाता है शादियों में दूल्हे के दोस्त दूल्हे का मजाक न बनाए तो शादी में मजा नहीं आता। दरअसल, हाल ही में एक शादी का वीडियो (Wedding Video) वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने दूल्हे को चेतावनी ही दे डाली।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Wedding Video: शादी ब्याह का वीडियो (Wedding Video) आए दिन वायरल होते रहतें हैं। ये बात भी सच है कि अगर शादी के मौके पर अगर दोस्त की मस्ती या हंसी-मजाक ना दिखे तो माहौल थोड़ा फीका-फीका लगता है।

पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...

अक्सर देखा जाता है शादियों में दूल्हे के दोस्त दूल्हे का मजाक न बनाए तो शादी में मजा नहीं आता। दरअसल, हाल ही में एक शादी का वीडियो (Wedding Video) वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने दूल्हे को चेतावनी ही दे डाली।

आपको बता दें, शादी से पहले दूल्हे के दोस्तों ने दी ऐसी चेतावनी इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपने परिवार के साथ पैदल चल रहा होता है और तभी उसके दो दोस्त अगल-बगल साथ में चल रहे होते हैं।

पैदल चलते वक्त दूल्हे के दोनों दोस्त गाना गाते हुए समझाते हैं कि शादी के बाद तू रोएगा, पछताएगा। हालांकि, यह बात पंजाबी सिंगर प्रभ गिल का मशहूर सॉन्ग ‘तू रोएगा, पछताएगा…’ गाते हुए समझाते हैं। दूल्हा पहले तो कैमरे की तरफ देखकर समझने की कोशिश करता है, लेकिन जब यह लिरिक्स सुनता है तो हैरान होकर सिर नीचे कर लेता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...