उत्तर 24 परगना के हाबरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 की झुग्गी बस्ती में बुधवार रात भीषण आग गई। इस आग में करीब 50 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। मौके पर मौजूद परिजनों ने आग पर काबू पा लिया।
पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना के हाबरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 की झुग्गी बस्ती में बुधवार रात भीषण आग गई। इस आग में करीब 50 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। मौके पर मौजूद परिजनों ने आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि आशंका है जताई जा रही है कि आग शार्ट-सर्किट के कारण लगी है। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद लोग चीख-पुकार करते हुए मदद के लिए भागे।
आग बुझाने के लिए बाल्टियों से आग पर पानी डालने लगे। कुछ देर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस के अनुसार हालत काबू में हैं। मामले की जांच चल रही है। अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य में परेशानी हो रही है।